Nagpur Heatwave: विदर्भ के कई जिलों में हो रही है बारिश, तो वही नागपुर में अब भी लोग गर्मी से बेहाल
Credit -Pixabay

Nagpur Heatwave: देश के कई राज्यों में मानसून शुरू हो चूका है तो वही कई ऐसे राज्य है, जहां पर प्री-मानसून की भी जोरदार बारिश हुई है. लेकिन नागपुर शहर में बारिश नही होने के कारण अभी लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है. नागपुर में तापमान में थोड़ी बहुत कमी आई है.नागपुर का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस है.

वहीं विदर्भ को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने से अधिकतम तापमान औसतन 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मंगलवार को पश्चिम विदर्भ में बारिश हुई. लेकिन पूर्व विदर्भ में अब भी कड़ी धुप कायम है. कुछ दिनों में पूर्व विदर्भ में भी बारिश के आसार है. लेकिन नागपुर के लोगों को और कुछ दिन बारिश की राह देखनी होगी. ये भी पढ़े :Delhi Heatwave: दिल्ली में गर्मी को लेकर ऑरेंज-येल्लो अलर्ट जारी, IMD ने बताया देश को हीटवेव से कब मिलेगी राहत- VIDEO

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल के उपसागर से आनेवाली बारिश की रफ़्तार 15 जून के बाद बढ़ेगी. फिलहाल विदर्भ के अकोला , वाशिम , यवतमाल में बारिश की शुरुवात हो चुकी है. लेकिन पूर्व विदर्भ खासकर नागपुर में बारिश कुछ दिनों में हो सकती है. प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जून के बीच शहर में बारिश की संभावना है.