ISRO Chief S Somanath: आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के वक्त कैंसर से जूझ रहे थे इसरो चीफ एस.सोमनाथ, कहा- दवाइयां अभी भी चल रही (Watch Tweet)
ISRO chief S Somnath (Photo Credit: ANI)

ISRO Chief S Somanath: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस.सोमनाथ कैंसर से जंग जीत चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत के सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के लॉन्चिंग के वक्त उन्हें पेट का कैंसर हो गया था. हालांकि, अब वह बिल्कुल ठीक हैं और डॉक्टरों की सलाह पर दवा ले रहे हैं.

ISRO चीफ ने बताया कि चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च के दौरान उनके पेट में तेज दर्द उठा था. उसी दिन डॉक्टर को दिखाने के बाद उन्हें इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चला था. इससे उनका पूरा परिवार घबरा गया था.

यह भी पढ़ें: Aditya L-1 Mission Update: ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने दी बड़ी अपडेट, आदित्य एल1 इस दिन लैग्रेंज पॉइंट पर करेगा लैंड, देखें वीडियो

इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: 

इस मुश्किल घड़ी में एस.सोमनाथ ने खुद को संभाले रखा. बीमारी का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए चेन्नई गए थे. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पेट में कैंसर है. यह बीमारी उन्हें जेनेटिकली मिली है. तीन से चार दिन के ट्रीटमेंट के बाद वह बिल्कुल ठीक गए, लेकिन उनकी दवाइयां अभी भी चल रही है.

ISRO चीफ का कहना है कि उनकी तबीयत चंद्रयान मिशन के लॉन्चिंग के वक्त से गड़बड़ चल रही थी. वह अभी भी डॉक्टरों के संपर्क में हैं. वह सही तरीके से मेडिकल चेकअप करवा रहे हैं. अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इस वक्त उनका पूरा फोकस इसरो के सौर मिशन पर है.