PM मोदी के निमंत्रण पर 2 अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, कई अहम समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद
भारत दौरे पर आएंगे इजराइल के PM नफ्ताली बेनेट (Photo Credits: PMO)

यरुशलम: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) पीएम मोदी (PM Modi) के निमंत्रण पर आगामी 2 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे है. इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भारत-इजरायल संबंधों को परस्पर ‘‘सराहना और सार्थक सहयोग’’ पर आधारित बताते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का दौरा करेंगे.

इजरायल के प्रधानमंत्री के विदेश मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शनिवार, दो अप्रैल 2022 को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे.’’ रूस और यूक्रेन के बीच इजराइल क्यों मध्यस्थता कर रहा है?

इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर और कृषि एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना है.

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से इतर हुई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के अपने समकक्ष बेनेट को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था.

यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंध की पुष्टि करेगी तथा इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी. बताया जा रहा है कि नफ्ताली बेनेट का यह दौरा दो से पांच अप्रैल तक चार दिवसीय होगा.