नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक नए मामलों में गुरुवार को फिर तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में 7240 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इस दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 32498 हो गई है. इससे एक दिन पहले बुधवार को देश में कोरोना के 5233 नए मरीज सामने आए थे और 7 मौतें हुई थीं. कल के मुकाबले आज दैनिक मामलों में 40 फीसदी का उछाल देखा गया है. एयरपोर्ट और विमान में फिर मास्क पहनना अनिवार्य, नियम तोड़ने वाले यात्रियों पर होगी सख्त कार्रवाई.
देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं डेली पॉजिविटी रेट बढ़कर 2.13 प्रतिशत हो गया है. साप्ताहिक कोरोना सकारात्मकता दर 1.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है. देश में कोरोना के मामलों में आए इस उछाल को देखकर लग रहा है जैसे महामारी की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है.
देश में एक बार फिर कोविड केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स BA.4 और BA.5 को वजह माना जा रहा है. महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से नए केसों का आंकड़ा ऊपर जा रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कल के मुकाबले आज सक्रिय मरीजों की संख्या में 3641 अंकों का इजाफा हुआ है. बुधवार को देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 28857 थी.
सच होगी आईआईटी कानपुर की भविष्यवाणी?
आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया था कि कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत जून महीने के आस-पास हो सकती है और यह लहर करीब चार महीने तक बनी रह सकती है. शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में कहा है कि चौथी लहर 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच अपने पीक पर होगी.
इन लक्षणों पर बनाए रखें नजर
अगर आपको बिना किसी अन्य स्वास्थ्य जटिलता के छींक, खांसी, तेज बुखार, थकान, सिरदर्द, उल्टी, मतली और शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और ये लक्षण 2-3 तक दिखाई देते हैं तो आपको कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए. COVID के दौरान भूख न लगना, एकाग्रता में कमी, चिड़चिड़ापन, नींद की गड़बड़ी, सीने में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, पैरों और हाथों में अत्यधिक दर्द जैसे लक्षण भी देखे जाते हैं.
यदि आप कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो सभी लोगों से दूर बनाकर निगेटिव आने तक आइसोलेशन में रहें. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए सतर्क करें मास्क पहनें और कोरोना नियमों का पालन करें.