IRCTC: IIT खड़गपुर से ग्रेजुएट सॉफ्टवेयर बनाकर टिकटों की कर रहा था कालाबाजारी, RPF ने पकड़ा
आईआरसीटीसी (Photo Credits: IRCTC)

IRCTC Ticket Booking: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बुधवार को आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से ग्रेजुएट हुए एक अनधिकृत एजेंट को गिरफ्तार किया है. 36 वर्षीय आरोपी अवैध सॉफ्टवेयर की मदद से आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से टिकट निकालता था. आईआईटी के पूर्व छात्र ने आईआरसीटीसी का डुप्लिकेट सॉफ्टवेयर तैयार किया था, जिससे टिकटों की कालाबाजारी का काम किया जा रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने पुणे में खुफिया अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने आईआरसीटीसी से टिकट निकालने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया था. इसकी मदद से लाखों टिकटों की बुकिंग की गयी है. यह सॉफ्टवेयर दूसरों की तुलना में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बहुत तेजी से टिकट बुक करता था. त्यौहारी सीजन में 200 और ट्रेनें चलाएगी रेलवे : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष

आरोपी के खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास 93,000 आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी का डेटाबेस मिला है. जबकि देशभर में उसके 4 लाख ग्राहक थे. आरपीएफ ने बताया कि आरोपी पिछले तीन साल से यह काम कर रहा था. उसने एक निम्न श्रेणी का सॉफ़्टवेयर तैयार किया है. इसकी मदद से साइट पर बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों का विवरण तेजी से खुद भरा जाता था. प्रत्येक टिकट के लिए एक ग्राहक से 30 रुपये लिए जाते थे.

मई महीने में रेलवे सुरक्षा बल ने राजधानी के रूट पर चलने वाले विशेष ट्रेनों के टिकट अवैध रूप से बेचने के आरोप में 14 दलालों को गिरफ्तार किया है, इनमें आठ आईआरसीटीसी के एजेंट हैं. एक बयान के अनुसार उनके पास से 6,36,727 रुपये के टिकट बरामद किये गये हैं.