file photo
नयी दिल्ली. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 27 सितम्बर से एक विशेष भारत दर्शन पर्यटक पैकेज की शुरूआत कर रहा है. इस पैकेज के तहत महात्मा गांधी से संबंधित स्थानों के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थल आयेंगे. आईआरसीटीसी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इसके तहत महात्मा गांधी के जन्मस्थल पोरबंदर और अहमदाबाद में साबरमती आश्रम आयेंगे.
बयान में कहा गया है कि पैकेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देखने के लिए वडोदरा भी शामिल होगा. यह भी पढ़े-बिहार: लंबी दूरी की ट्रेनों में अब आईआरसीटीसी बेचेगी लिट्टी चोखा और दही चूरा
यह यात्रा आठ रातों और नौ दिनों की होगी। यह यात्रा रीवा (मध्य प्रदेश) से शुरू होगी। यात्रा के तहत इंदौर (ओंकारेश्वर), उज्जैन (महाकालेश्वर), अहमदाबाद, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ और वड़ोदरा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) आयेंगे.