IPOs This Week: इस हफ्ते 8 कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ, तीन कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट; चेक करें डीटेल्स

इस हफ्ते शेयर मार्केट में काफी हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि 8 कंपनियों के पब्लिक इश्यू और 3 लिस्टिंग की उम्मीद है, जिनमें हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी शामिल है.

GMP Of Waaree Energies IPO

IPOs This Week: इस हफ्ते शेयर मार्केट में काफी हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि 8 कंपनियों के पब्लिक इश्यू और 3 लिस्टिंग की उम्मीद है, जिनमें हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी शामिल है. मुख्य बोर्ड के आईपीओ में सबसे पहले 'गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड' का नाम आता है. यह कंपनी एथनॉल-आधारित केमिकल प्रोडक्ट्स के निर्माण के काम में लगी हुई है और इसका आईपीओ 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ का कुल साइज 554.8 करोड़ रुपये है. कंपनी इसमें से 240 करोड़ रुपये का उपयोग अपना कर्ज चुकाने में करेगी. सोमवार, 21 अक्टूबर को 'वॉरी एनर्जीज लिमिटेड' का भी आईपीओ इस हफ्ते लॉन्च हो रहा है, जिसका सब्सक्रिप्शन विंडो 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा.

इस IPO का आकार 4,321.4 करोड़ रुपये है. इसमें 2.4 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 48 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. इसके शेयर की कीमत 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय की गई है और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 13,527 रुपये होगा.

ये भी पढें: Navi Mumbai: शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, 65 लाख रुपये का किया फ्रॉड

इसी हफ्ते 'दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड' का आईपीओ भी खुलने जा रहा है, जो 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. इसका साइज 260 करोड़ रुपये है और इसमें 1.07 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 21 लाख शेयर बिक्री के लिए होंगे. वहीं, इस हफ्ते कई एसएमई आईपीओ भी खुलने जा रहे हैं. 'प्रीमियम प्लास्ट लिमिटेड' का आईपीओ 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा. इसकी कीमत 46 से 49 रुपये प्रति शेयर तय की गई है और इसमें न्यूनतम निवेश 1.47 लाख रुपये का होगा. इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होने की उम्मीद है.

इसके अलावा 'ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड', 'यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड' और 'डेनिश पावर लिमिटेड' 22 अक्टूबर को अपना आईपीओ खोलेंगे और 24 अक्टूबर को बंद करेंगे. वहीं, 'उषा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड' 24 अक्टूबर को अपना आईपीओ खोलेगी और 28 अक्टूबर को बंद करेगी, जिसका साइज 98.5 करोड़ रुपये है.

ये भी पढें: Nashik: शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड, प्रॉफिट के नाम पर बुजुर्ग को लगाया 59 लाख 59 हजार रुपये का चुना, नाशिक की घटना

वहीं, तीन आईपीओ इस हफ्ते लिस्ट होने वाले हैं, जिनमें 'हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड' प्रमुख है. इसका आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद हुआ था और यह 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसकी लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने की संभावना है. 'लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड' और 'फ्रेशारा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड' के आईपीओ क्रमशः 23 और 24 अक्टूबर को लिस्ट होंगे.

Share Now

\