Nashik: शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड, प्रॉफिट के नाम पर बुजुर्ग को लगाया 59 लाख 59 हजार रुपये का चुना, नाशिक की घटना
Representative Image (Photo Credit- Pixabay)

Nashik: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ऐसी ही एक घटना में प्रॉफिट का लालच देकर एक बुजुर्ग को चार अज्ञात आरोपियों ने करीब 59 लाख 59 हजार रुपये का चुना लगा दिया. घटना नाशिक की है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम बार्बरा एंड सॅम्युल है और वो सिन्नर फाटा के श्री गणेश वैली के रहनेवाले है. जानकारी के अनुसार हम्ब्रो ट्रूवेल्थ मैनेजमेंट के नाम से व्हाट्सग्रुप से एडमिन ने और अन्य लोगों ने विभिन्न व्हाट्सएप्प नंबर से पीड़ित से चैटिंग शुरू की. ये भी पढ़े :Girl Attacked With Scissors: एकतरफा प्यार में की हैवानियत की सभी हदें पार! लड़की के गर्दन पर कैंची से किए छह वार, वर्धा जिले की घटना

इन सभी ने मिलकर पीड़ित सॅम्युल को एक लिंक भेजकर ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के बहाने से उनसे बातचीत शुरू की और उनका भरोसा जीता. इसके बाद 28 मार्च से लेकर 11 जून 2024 के दौरान पीड़ित को ये लोग लिंक भेजते थे और एप के माध्यम से ज्यादा प्रॉफिट कमाने का लालच दिया.

शुरुवात में बार्बरा एंड सॅम्युल को आरोपियों ने थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने पर ज्यादा पैसे भेजे. जिसके बाद उनका विश्वास बढ़ा. इसके परिणामस्वरूप ज्यादा प्रॉफिट की उम्मीद को लेकर पीड़ित ने पैसा इन्वेस्ट करना शुरू किया.

आरोपियों ने पीड़ित से विभिन्न बैंक अकाउंट पर शेयर मार्केट के लिए पैसे डालने के लिए कहा. इसके अनुसार पीड़ित ने विभिन बैंक अकाउंट पर कुल 58 लाख 59 हजार 315 रुपये जमा कराएं. लेकिन काफी दिन बाद भी जब प्रॉफिट नहीं मिला और जमा की गई रकम भी वापस नहीं मिली, तो पीड़ित को समझ गया की उनके साथ फ्रॉड किया गया है. इसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ फ्रॉड का मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.