मुंबई: बॉलीवुड प्रोडूसर अरबाज खान ने आईपीएल में सट्टेबाजी करने की बात काबुल ली है. अरबाज ने पूछताछ के दौरान सट्टेबाजी में तीन करोड़ रुपए हारने की बात भी कही. सूत्रों के अनुसार अरबाज खान ने पुलिस को यह भी बताया कि पैसे नहीं चूकाने पर बुकी सोनू जालान ने कॉल कर उन्हें धमकाया भी था. अरबाज खान को ठाणे क्राइम ब्रांच ने सामान जरी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. सट्टेबाजी के आरोप में एक बुकी की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को अरबाज को समन भेजा था. सूत्रों के अनुसार अरबाज और बुकी सोनू जालान को आमने सामने बिठा कर पूछताछ की गयी ताकि इस मामले से जुडी अन्य बातों का खुलासा हो सके. सोनू का नाता कई माफिया वालों से बताया जा रहा है. इसमें दाउद इब्राहिम कासकार का नाम भी शामिल है.
बता दें कि पुलिस को सोनू जालान के साथ अरबाज खान की कुछ तस्वीरें भी मिली थीं. पुलिस अब अरबाज का बयान दर्ज कर सट्टेबाजी रैकिट से उनके लिंक के बारे में पड़ताल करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज ने इस साल आईपीएल में 2 करोड़ 80 लाख रुपये का सट्टा लगाया था.
#FLASH: During interrogation actor Arbaaz Khan accepted that he had placed bets in IPL matches last year and had lost Rs 2.75 crore, say sources. pic.twitter.com/6pWkaEnlVQ
— ANI (@ANI) June 2, 2018
इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर राजकुमार ने कहा, "इस मामले की जांच पिछले पांच-छह साल से जारी है और इसमें 500 से 600 करोड़ रुपये का घोटाला होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. हम अरबाज से इस मामले में उनके शामिल होने के बारे में जानना चाहते हैं." राजकुमार ने यह भी कहा कि सोनू से कुछ फोटो भी मिली हैं, जिसमें अन्य बड़ी फिल्मी हस्तियों के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. ऐसे में उन्हें भी समन भेजा जा सकता है.
आईपीएल फिक्सिंग मामले में इस से पहले मशहूर एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह भी फंस चुके हैं. विंदु को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने साल 2013 में अरेस्ट किया था. उन्हें गिरफ्तार करने वाले और कोई नहीं बल्कि दिवंगत पुलिस ऑफिसर हिमांशु रॉय ही थे. विंदु के अलावा फिक्सिंग विवाद में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम भी आया था.