International Women's Day 2021: महिला दिवस पर पीएम मोदी ने की ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी की पूरी लिस्ट को किया शेयर
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 'नारी शक्ति' को सलाम करते हुए देश की सभी महिलाओं को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपील की. 'आत्मनिर्भर भारत' (Aatmanirbhar Bharat) अभियान में महिलाओं की अग्रणी भूमिका का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस अवसर पर ऑनलाइन शॉपिंग की और महिला स्वसहायता समूहों व उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए कुछ उत्पादों को भी खरीदा. इसके साथ ही उन्होंने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) लिस्ट को भी ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट करके कहा है कि भारत को अपनी महिलाओं की तमाम उपलब्धियों पर गर्व है.

पीएम मोदी ने तमिलनाडु की टोडा जनजाति के कलाकारों द्वारा बनाई गई शॉल खरीदी. पीएम ने ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट के लिंक को शेयर करते हुए कहा कि तमिलनाडु के टोडा जनजाति के कारीगरों द्वारा बनाए गए शानदार हाथ से बने शॉल अद्भुत लग रहे थे. मैंने एक ऐसा शॉल खरीदा है. वहीं से पीएम मोदी ने एक गोंद पेपर पेंटिंग भी खरीदी.

पीएम मोदी ने खरीदी तमिलनाडु की टोडा जनजाति द्वारा बनाई गई शॉल

प्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड की परंपरागत शॉल की भी ऑनलाइन खरीददारी की है. उन्होंने कहा कि भारत को नागा संस्कृति पर गर्व है, जो बहादुरी, करुणा और रचनात्मकता का पर्याय है.

प्रधानमंत्री ने खरीदी नागालैंड की परंपरागत शॉल

वहीं पीएम मोदी ने एक खादी कॉटन मधुबनी पेंटेड स्टोल भी खरीदा है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा- खादी महात्मा गांधी और भारत के समृद्ध इतिहास के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है. एक खादी कपास मधुबनी पेंटेड स्टोल खरीदा. यह एक शीर्ष गुणवत्ता वाला उत्पाद है और हमारे नागरिकों की रचनात्मकता के साथ निकटता से जुड़ा है.

खादी कॉटन मधुबनी पेंटेड स्टोल की शॉपिंग 

उन्होंने महिला दिवस पर असम के सेल्फ-हेल्प ग्रुप से एक गमोसा भी खरीदा है. इसके साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा- आपने मुझे बहुत बार गमोसा पहनते देखा है. यह बेहद आरामदायक है. आज मैंने काकाटियापुंग विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाया गया गमूसा खरीदा.

असम के सेल्‍फ-हेल्‍प ग्रुप्‍स से गमोसा भी खरीदा

अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पीएम मोदी ने केरल की महिलाओं से निलविलक्कु भी खरीदा. इसरी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा- मुझे केरल में महिलाओं द्वारा निर्मित क्लासिक पाम क्राफ्ट निलविलक्कु प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सराहनीय है कि कैसे हमारी नारी शक्ति ने स्थानीय शिल्प और उत्पादों को संरक्षित व लोकप्रिय बनाया है.

केरल की महिलाओं से खरीदा निलविलक्‍कु

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने केरल, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, नागालैंड समेत कई राज्यों की महिलाओं से कुछ न कुछ खरीदा है. उन्होंने उन प्रॉडक्ट्स के लिंक्स को भी शेयर किया है, जिसकी उन्होंने ऑनलाइन खरीददारी की है.