![International Women's Day 2020: महिला दिवस के खास अवसर पर PM मोदी नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं से कर रहे हैं बात, लोग सुना रही हैं अपनी दस्ता International Women's Day 2020: महिला दिवस के खास अवसर पर PM मोदी नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं से कर रहे हैं बात, लोग सुना रही हैं अपनी दस्ता](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/BeFunky-collage-2020-03-08T172649.597-380x214.jpg)
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के खास अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत देश के नेताओं ने महिलाओं को बधाई दी है. पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करके लिखा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई! हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सैल्यूट करते हैं. देश की महिलाओं को बधाई देने के बाद वे नारी शक्ति पुरस्कार (Nari Shakti Award) से सम्मानित महिलाओं से बात कर रहे हैं. पुरस्कार पाने वाली महिलाएं एक-एक करके पीएम मोदी के साथ बात करते हुए अपनी दास्ता बता रहीं है कि वे इस सफलता को कैसे हासिल की और इस दौरान उन्हें किन- किन परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पीएम मोदी जिन महिलाओं से बात कर रहे हैं. वह महिलाओं अपने क्षेत्र में किसी ना किसी तरफ मेनहत करगे आगे बढ़ी हैं. जिन महिलों की बातों को सुनवाकर पीएम मोदी ने उनकी तारीफ़ की है. यह भी पढ़े: Nari Shakti Puraskar 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को मिला नारी शक्ति पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
महिलाओं से बात करते हुए पीएम मोदी:
#WATCH महिला दिवस पर 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित महिलाओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #WomensDay pic.twitter.com/5Y35SwmJOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2020
पीएम मोदी से बात करती हुई जम्मू-कश्मीर की आरिफा
#WATCH Delhi: Arifa from Kashmir shares her success story during an interaction with Prime Minister Narendra Modi after receiving 'Nari Shakti Puraskar'. She says,"Generally, it's hard for entrepreneurs from grassroots to get appreciation". pic.twitter.com/dwKEZHx2sn
— ANI (@ANI) March 8, 2020
पीएम मोदी से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलग-अलग क्षेत्रों में देश व समाज का मान बढ़ाने वाली दिग्गज महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया. जिसमें साल 2018 में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर जितरवाल, अवनी चतुर्वेदी और भावना कांत ने पुरस्कार प्राप्त किया.
राष्ट्रपति के हाथों फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला को सम्मान
President Kovind presented the Nari Shakti Puraskar to Flt Lt Avani Chaturvedi, Flt Lt Bhawanna Kanth and Flt Lt Mohana Singh. They became the first Indian women fighter pilots to fly a MIG-21 Bison. #SheInspiresUs #WomensDay pic.twitter.com/bQwT0zDuks
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम नारी शक्ति को सलाम करते हैं. हमें गर्व है कि हमने अनेक ऐसे निर्णय लिये हैं जिससे महिला सशक्तिकरण हुआ है. वहीं ’’कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं की आजादी के रास्ते में आने वाली बाधाओं को खत्म करना होगा. (इनपुट भाषा)