Anmol Bishnoi Lands In New Delhi: अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा अनमोल बिश्नोई भारत लौटा, NIA ने लिया हिरासत में; परिवार ने सुरक्षा की उठाई मांग
Photo- @_hidden_soul_00/X

Anmol Bishnoi Lands In New Delhi: अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद भारत लाए गए कुख्यात अपराधी अनमोल बिश्नोई को बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया. एयरपोर्ट से उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया. अनमोल, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के लिए मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल था.

ये भी पढें: VIDEO: मेरठ में इंटरनेशनल जैवलिन थ्रोअर-अर्जुन अवॉर्डी अनु रानी की शादी, हर्ष फायरिंग को लेकर दूल्हा-दुल्हन पर FIR दर्ज

अमेरिका से वापसी के बाद सख्त सुरक्षा में पेशी

18 नवंबर को डिपोर्ट होने के बाद उसकी भारत वापसी कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच के लिए बड़ा कदम मानी जा रही है. ANI द्वारा जारी पहली तस्वीर में अनमोल दो NIA अधिकारियों के बीच नजर आया, हालांकि तस्वीर उसकी पीछे से ली गई थी. अनमोल पर भारत में करीब 18 गंभीर केस दर्ज हैं. इनमें पूर्व मंत्री बाबा सिद्धीक़ी पर हमले की साजिश, पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा रोल और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग जैसे मामले शामिल हैं.

परिवार ने सरकार से सुरक्षा देने की अपील की

अनमोल के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने केंद्र सरकार से मांग की है कि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उनका कहना है कि परिवार कानून का सम्मान करता है और कार्रवाई का स्वागत है, लेकिन उनकी चिंता यह है कि अनमोल को किसी भी तरह का खतरा नहीं होना चाहिए. रमेश का दावा है कि अनमोल को सिर्फ लॉरेंस का भाई होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच से सच सामने आ जाएगा.

फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा था अनमोल

अनमोल बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है और 2021 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत छोड़कर पहले नेपाल, फिर दुबई और केन्या होते हुए अमेरिका पहुंचा था. अप्रैल 2023 में वह आखिरी बार कैलिफोर्निया के बेकरसफील्ड में एक कार्यक्रम में देखा गया था. वहीं से उसके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ी और कुछ महीनों पहले उसे गिरफ्तार कर डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू हुई.

पीड़ित परिवार ने भी की कड़ी कार्रवाई की मांग

बाबा सिद्धीक़ी के बेटे ज़ीशान ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में अपराध पीड़ित के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके चलते उन्हें अनमोल के खिलाफ हर अपडेट मिलता रहा. उनका कहना है कि अनमोल को भारत लाकर मुंबई पुलिस को उससे सख्त पूछताछ करनी चाहिए ताकि उनके पिता पर हमले और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के पीछे की वजह सामने आ सके.