VIDEO: उत्तर प्रदेश मेरठ में इंटरनेशनल जैवलिन थ्रोअर और अर्जुन अवॉर्डी अनु रानी की शादी में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन द्वारा फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल .होने के बाद दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज हुआ हैं.
हर्ष फायरिंग मामले में केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक यह घटना अनु रानी की शादी के दौरान हुई, जिसमें साहिल भारद्वाज ने राइफल से कई राउंड फायर किए. समारोह में राजनीतिक हस्तियों, खेल जगत से जुड़े लोगों और रेलवे समिति के कई VVIP मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई इस हर्ष फायरिंग ने अधिकारियों को भी चौंका दिया। अनु रानी 2023 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज की है. वायरल वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई है. पुलिस अब राइफल और लाइसेंस की जांच कर रही है तथा पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.













QuickLY