Sarkari Naukri: युवाओं के लिए सुनहरा मौका! विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जानें वेतन और आवेदन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है.

Government Jobs 2025

Sarkari Bharti, June 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक और बड़ा मौका आया है. वॉलचंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (WIT) सोलापुर में विभिन्न पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. WIT सोलापुर में कुल 22 पदों के लिए वेकेंसी निकली है. यह भर्ती एआईसीटीई (AICTE) और संबंधित विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार की जाएगी.

पीएचडी स्कॉलर्स (PhD Scholars) को रिसर्च गाइडेंस (Research Guidance) और इंडस्ट्री कंसल्टेंसी (Industry Consultancy) में काम करने का मौका मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन मिलेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तय की गई है.

किस पद के लिए कितनी भर्ती?

प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर (Professor and Head of Department (HOD), Associate Professor, Assistant Professor)

यह भी पढ़े-Bank Holidays in June: जून में बैंक की 12 छुट्टियां! कहीं आपका जरूरी काम ना रुक जाए, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

डीन (Dean Academics and R&D)

कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (Controller Of Examinations)

लाइब्रेरियन (Librarian)

ऑफिस सुपरिंटेंडेंट (Office Superintendent)

लैब असिस्टेंट (Laboratory Assistant For All Branches)

कंप्यूटर डीटीपी ऑपरेटर (Computer DTP Operator)

सॉफ्ट स्किल ट्रेनर (Soft Skill Trainer)

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से भेजना होगा. आवेदन भेजने के लिए ईमेल आईडी (hr@witsolapur.org) है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट witsolapur.org पर जाएं.

इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 55 वर्ष के बीच रखी गई है. (सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू होगी).

Share Now

\