Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment: लाडली बहन योजना की 6वीं क़िस्त से ही 2100 मिलेंगे या नहीं? महाराष्ट्र सरकार से लाभार्थियों को बड़ी उम्मीदें
(Photo Credits ANI)

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment: महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना के तहत 6वीं क़िस्त का इंतजार कर रही महिलाओं को बड़ी उम्मीदें हैं कि इस बार उन्हें 2100 रुपये मिलेंगे. या फिर दिस्मबर महीने का क़िस्त 1500 ही आयेगे. जिसको लेकर प्रदेश के करीब सवा दो करोड़ से ज्यादा   महिलाऐ यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या सरकार इस क़िस्त में वादा किया गया लाभ देगी या नहीं.

दरअसल, महायुती ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ऐलान किया था कि माझी लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थियों को जो 1500 रुपये मिल रहे थे, चुनाव में जीतकर आने के बाद उसे बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा. अब इस वादे के बाद महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि क्या महाराष्ट्र सरकार इस वादे को पूरा करेगी और 6वीं क़िस्त के साथ 2100 रुपये की राशि जारी करेगी या नहीं. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडली बहन योजना को लेकर BJP नेता नितेश राणे की महाराष्ट्र सरकार से मांग, जिनके 2 से ज्यादा बच्चे उन्हें ना मिले लाभ; VIDEO

जानें सरकार ने क्या कहा

माझी लाडली बहन योजना के तहत 2100 रपये कब से मिलेंगे सीएम पद के शपथ के बाद मीडिया से बातचीत में देवेन्द्र फडणवीस से कहा कि मार्च में पेश होने वाले बजट में इस पर चर्चा होगी. जिसके बाद 2100 देने के बारे में विचार होगा. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस योजना को जारी रखेगी.

जानें लाडली बहन योजना कब से शुरू हुई:

लाडली बहन योजना की घोषणा जून महीने में हुई थी, जिसके बाद जुलाई महीने से लोगों को पैसे मिलने शुरू हो गए. जुलाई से नवंबर तक पांच महीने का पैसा लाभार्थियों को मिल चुकें है. महिलाएं अब दिसंबर महीने की किस्त का इंतजार कर रही हैं. हालांकि, खबर है कि दिसंबर महीने की किस्त सरकार एक हफ्ते के अंदर जारी कर देगी.