How To Book ARP 60 Days Confirm Train Ticket: IRCTC पर 60 दिन पहले भी दिख रही है वेटिंग लिस्ट, मुंबई और गुजरात कैसे जाएं? कन्फर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स!
त्योहारों और शादी के सीजन में ट्रेन की टिकट मिलना किसी जंग जीतने से कम नहीं लगता. IRCTC पर मुंबई और गुजरात से आने-जाने वाले यात्रियों को 60 दिन पहले ही वेटिंग लिस्ट दिख रही है.
How To Book ARP 60 Days Confirm Train Ticket: त्योहारों और शादी के सीजन में ट्रेन की टिकट मिलना किसी जंग जीतने से कम नहीं लगता. IRCTC पर मुंबई और गुजरात से आने-जाने वाले यात्रियों को 60 दिन पहले ही वेटिंग लिस्ट दिख रही है, जिससे वे परेशान हैं. लेकिन चिंता मत कीजिए, कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आपकी कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ सकती है. इसके लिए सबसे पहले IRCTC ऐप का पुराना डेटा क्लियर करें और मास्टर लिस्ट में यात्री की जानकारी पहले से सेव करें.
टिकट बुकिंग के लिए ठीक 8 बजे कोशिश करें और अगर पूरी यात्रा में वेटिंग है, तो छोटे-छोटे स्टेशनों के हिसाब से टिकट बुक करें. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को टिकट बुकिंग में ज्यादा चांस रहता है. साथ ही वंदे भारत और जनशताब्दी जैसी ट्रेनों में भी ट्राई करें.
ये भी पढें: IRCTC down: आईआरसीटीसी का सर्वर हुआ डाउन, नहीं हो पा रही है टिकट बुकिंग, लाखों यात्री परेशान
कैसे बढ़ाएं कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना?
- IRCTC ऐप का स्टोरेज क्लीन करें: टिकट बुक करने से पहले अपने फोन में IRCTC ऐप का पुराना डेटा डिलीट कर दें.
- मास्टर लिस्ट में पैसेंजर का नाम जोड़ें: बुकिंग के दौरान समय बचाने के लिए पहले से ही यात्री की डिटेल मास्टर लिस्ट में सेव कर लें.
- IRCTC वॉलेट में पैसे रखें: पेमेंट के दौरान समय बचाने के लिए IRCTC वॉलेट में पहले से पैसे ऐड करें.
- ठीक 8 बजे बुकिंग करें: नॉर्मल टिकट बुकिंग सुबह 8 बजे और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे विंडो ओपन होगी, इसलिए पहले से तैयार रहें.
- टिकट को छोटे-छोटे हिस्सों में बुक करें: अगर पूरी यात्रा के लिए वेटिंग टिकट मिल रही है, तो इसे अलग-अलग स्टेशनों के हिसाब से बुक करें. जैसे दिल्ली से पटना की बजाय दिल्ली से बनारस और फिर बनारस से पटना की टिकट बुक करें.
- कम भीड़ वाले दिन करें बुकिंग: शुक्रवार और रविवार को ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए मंगलवार, बुधवार या गुरुवार को टिकट बुक करने से कन्फर्म सीट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है.
रेलवे के अन्य ऑप्शन भी ट्राई करें
वंदे भारत, जनशताब्दी और अन्य स्पेशल ट्रेनों में कम भीड़ होती है, जहां कन्फर्म टिकट मिलने के चांस ज्यादा होते हैं. फर्स्ट AC और 2nd AC में भीड़ कम होती है, इसलिए इन क्लास में सीट चेक करना न भूलें.
IRCTC पर वेटिंग टिकट क्यों दिख रही है?
- त्योहारी और शादी के सीजन में ज्यादा भीड़
- ट्रेनों की संख्या सीमित होने से जल्दी फुल बुकिंग
- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना जैसे रूट्स पर ज्यादा डिमांड
- एजेंट्स की बल्क बुकिंग से आम यात्रियों को परेशानी
अगर आपको भी टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है, तो ये ट्रिक्स अपनाकर अपनी यात्रा को आसान बनाएं!