Virat Kohli Stats In 2024: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़े
27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज हारी थी. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश था. इस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. इस साल विराट कोहली अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस बीच चलिए विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
Virat Kohli: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 110 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर पहला वनडे मैच ड्रा हुआ था. जबकि दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराया था. Rohit Sharma Captanicy Record In ODI: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने कब-कब गवांई हैं वनडे सीरीज, यहां देखें आंकड़े
27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज हारी थी. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश था. इस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. इस साल विराट कोहली अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस बीच चलिए विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने के औसत से बनाए रन
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, संन्यास लेने से पहले विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इस साल टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इस दौरान 18 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 180 रन बनाए थे. विराट कोहली के बल्ले से एकमात्र अर्धशतक वर्ल्ड कप के फाइनल में आया था. फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली थी. इस दौरान विराट कोहली की स्ट्राइक रेट सिर्फ 119.20 की रही थी.
टेस्ट और वनडे में भी कुछ खास नहीं कर पाए
इस साल विराट कोहली ने महज 1 टेस्ट मैच खेला है. इस मुकाबले की दोनों पारियों में विराट कोहली के बल्ले से महज 58 रन निकले थे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने एकमात्र सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली और 3 मुकाबलों में फ्लॉप रहे. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों को विराट कोहली अच्छे से खेल ही नहीं पाए. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 24 रन था. विराट कोहली ने 19.33 की औसत से केवल 58 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने इसका खामियाजा भुगता और उन्हें वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थीं.
साल 2023 में कुछ ऐसा रहा था विराट कोहली का प्रदर्शन
पिछले साल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 27 वनडे मुकाबले खेले थे. इसकी 24 पारियों में विराट कोहली ने 5 बार नाबाद रहते हुए 1,377 रन बनाए थे. विराट कोहली की औसत 72.47 की थी. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे. 'रन मशीन' का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 166 रन था. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 8 मुकाबले की 12 पारियों में 55.91 की औसत से 671 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे. वहीं, विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन था.
कुछ रहा है विराट कोहली का वनडे और टेस्ट करियर
बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 191 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 49.15 की औसत से 8,848 रन बटोरे हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. इसके अलावा वनडे में विराट कोहली ने 295 मैच की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 183 रन रहा है.