Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message: हाल ही में कई लोगों को व्हाट्सअप पर 'विकसित भारत संपर्क' नाम के अकाउंट से पीएम मोदी का एक संदेश मिला है. इस मैसेज में एक पीडिएफ फाइल अटैच है, जिसमें लोगों से कुछ सुझाव मांगे गए हैं. अब लोगों को कंन्फ्यूजन हो रहा है कि 'विकसित भारत संपर्क' का व्हाट्सएप अकाउंट असली है या नकली?
ऐसे में अगर आपको भी 'विकसित भारत संपर्क' से प्रधानमंत्री का पत्र प्राप्त होता है, तो यह जरूर सुनिश्चित करें कि यह मैसेज सही अकाउंट से भेजा गया है या नहीं.
बता दें, 'विकसित भारत संपर्क' का व्हाट्सएप अकाउंट मोबाइल नंबर 9275536906 या 9275536919 के साथ रजिस्टर्ड है. यह एक सत्यापित व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट है. इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रायल द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. अगर आपको भी इन दोनों नंबर से मैसेज मिले हैं, तो यह असली हैं. इसके अलावा अन्य किसी भी नंबर से 'विकसित भारत संपर्क' का प्राप्त मैसेज पूरी तरह से नकली है.
इसलिए आपको धोखेबाजों और साइबर अपराधियों से सावधान रहना चाहिए. क्योंकि यह ऑनलाइन घोटाला करने के लिए आपको मैलवेयर या दुर्भावनापूर्ण लिंक भेजने के लिए एक ही नाम का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा साइबर अपराधी आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए या वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए समान या मिलते-जुलते नाम से फर्जी खाता बना सकते हैं.