कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर एक्जीक्यूटिव और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में सब इंस्पेक्टर जीडी की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया. एसआई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. CBSE Recruitment 2022: CBSE में इन पदों पर निकली वैकेंसी, cbse.gov.in पर करें अप्लाई.
सब इंस्पेक्टर पदों पर उम्मीदवारों के सेलेक्शन के लिए एसएससी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) का आयोजन करेगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट, पेपर-II (इंग्लिश लैंग्वेज एंड कम्प्रिहेंशन) और आखिर में डिटेल मेडिकल एग्जाम होगा.
शैक्षिक योग्यता
SSC CPO भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100/- रुपये है जबकि SC/ST/EXs उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
SSC CPO 2022 सैलरी
एसआई जीडी सीएपीएफ- लेवल-6: 35400 से 112400 रुपये महीना
एसआई एग्जीक्यूटिव दिल्ली पुलिस- लेवल-6: 35400 से 112400 रुपये महीना
आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मिलेगी. उम्मीदवार ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे.