SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में इन पदों पर वैकेंसी, आवेदन के लिए बचे हैं कुछ ही दिन- इतनी मिलेगी सैलरी
SBI (Photo: Wikimedia Commons)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ऑफिसर स्केल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एसबीआई में चैनल मैनेजर और अन्य पदों के लिए रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों की कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून है. इच्छुक उम्मीदवार 7 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन कर लें. Banking JOB: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर बंपर वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी. 

वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती अभियान 641 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 503 वैकेंसी चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर-एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) के पद के लिए हैं, 130 रिक्तियां चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल के पद के लिए हैं. (सीएमएस-एसी), और 8 वैकेंसी सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) के पद के लिए हैं.

सैलरी

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर - एनीटाइम चैनल्स (CMF-AC): रु.36,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी: चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (CMS)

चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (CMF-AC): रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क

सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (SO-AC): रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क/एजीएम (एसएंडपी)

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.

इसके बाद, विज्ञापन देखें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्टर करें और आवेदन को आगे बढ़ें.

सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 60 से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

योग्य उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.