Rules Changing From 1st March: 1 मार्च से देशभर में लागू हो जाएंगे ये तीन बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर
रुपया I प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Rules Changing From 1st March 2021: देशभर में 1 मार्च यानी सोमवार से कई नए नियम लागू होने वाले है. इनमें से कुछ तो आम जनता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करेंगे. जबकि कुछ नियम तो लोगों की जेब पर भी असर डालेंगे. ऐसे में समय पर इन परिवर्तनों के बारे में जान और समझ लेना बेहद जरुरी है. वर्ना कहीं ऐसा न हो जाएं कि नए नियमों की अनदेखी की वजह से आपका बना बनाया काम अटक जाये. इसलिए आगे हम आपको बता रहे है कि आखिर वे कौन-कौन से बदलाव हैं जो कल से लागू होने वाले हैं. Rules Changing from 1st February: 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

इस बैंक के ATM से नहीं निकलेगा 2000 रुपये का नोट:

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) के किसी एटीएम से कस्टमर्स 2000 रुपये के नोट नहीं निकाल पाएंगे. हालांकि, कस्टमर्स बैंक के काउंटर से 2000 रुपये के नोट हासिल कर सकते है. इंडियन बैंक ने कहा कि एटीएम से कैश निकालने के बाद कस्टमर्स 2000 रुपये के नोटों को छोटी मूल्यवर्ग की करेंसी नोटों से बदलने के लिए बैंक शाखाओं में आते हैं. इससे बचने के लिए बैंक ने अपने एटीएम में तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपये मूल्य के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला किया है.

टोल प्लाजा पर मुफ्त में नहीं मिलेगा फास्टैग:

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से लोगों को देशभर के टोल प्लाजा से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपये देने होंगे. यानी की 28 फरवरी के बाद मुफ्त फास्टैग खरीदने की सुविधा बंद की जा रही है.

एसबीआई ग्राहकों के लिए केवाईसी अनिवार्य:

1 मार्च से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) के कस्टमर्स के लिए अपनी केवाईसी (KYC) करवाना अनिवार्य हो जाएगा. ऐसा नहीं करने वाले खाता धारकों का अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इसलिए एसबीआई कस्टमर्स अपना अकाउंट एक्टिव रखने के लिए अवश्य ही केवाईसी करवा लें.