
Rajasthan Royals Cricket Team vs Kolkata Knight Riders Cricket Team, IPL 2025 6th Match Records And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का छठवां मुकाबला आज यानी 26 मार्च राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई तीन मैचों के लिए रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. RR vs KKR, IPL 2025 6th Match Key Players To Watch Out: राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमों ने अपने पहले मैच हारे थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराया था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया था. यह मैच दोनों टीमों के बीच रोमांचक और कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि दोनों टीमें वापसी करना चाहेंगी.
हेड टू हेड (RR vs KKR Head To Head)
कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला हैं. अब राजस्थान और कोलकाता दोनों ने 14-14 मैच खेले हैं. वहीं एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. इस आंकड़े को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 50 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को 50 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के घातक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को पांच हजार रन पूरे करने के लिए 53 रन की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 3,000 रन पूरे करने के लिए 21 रन की जरूरत है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 500 रन पूरे करने के लिए 83 रन की दरकार है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 4,500 रन पूरे करने के लिए 15 रन की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सात हजार रन तक पहुंचने के लिए 92 रन की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को तीन हजार रन तक पहुंचने के लिए 98 रन की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 50 कैच पूरे करने के लिए महज दो कैच की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर सुनील नारायण 4,500 रन पूरे करने के लिए 80 रन की जरूरत हैं.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को 200 रन पूरे करने के लिए सात रन की दरकार है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक आलराउंडर आंद्रे रसेल को 2,500 रन पूरे करने के लिए 12 रन की आवश्कयता है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक हजार रन पूरे करने के लिए 95 रन की जरूरत हैं.