RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में वरिष्ठ शिक्षक के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
शिक्षक भर्ती (Teachers Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान में 9 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों के लिए वैकेंसी निकली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर या सेकेंड ग्रेड टीचर पद पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
जयपुर: शिक्षक भर्ती (Teachers Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान में 9 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों के लिए वैकेंसी निकली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर या सेकेंड ग्रेड टीचर पद पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. घर बैठे कर पाएंगे आधार से जुड़े 35 से ज्यादा काम, अपने मोबाइल में ऐसे डाउनलोड करें mAadhaar App.
ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे. आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9760 पदों को भरेगा. उम्मीदवार 10 मई, 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, पंजाबी और उर्दू विषयों के शिक्षकों के लिए हैं.
ऐसे करें आवेदन
- आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र जमा करें भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.
- ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे और 10 मई 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे.
एज लिमिट
- इन पदों के लिए 18 से 40 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
एग्जामिनेशन फीस
आरपीएससी के इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 150 रुपए शुल्क भरना होगा.