Rohit Sharma vs Virat Kohli: टी20 क्रिकेट में 'हिटमैन' या 'रन मशीन' में किसने जड़ा सबसे तेज 12 हजार रन? यहां देखें रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा और विराट कोहली 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ चार बल्लेबाजों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 265 मैचों में लगभग 30 की औसत और 131.79 की स्ट्राइक रेट से 6,856 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 2 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter/BCCI)

TATA IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 41वां मुकाबला आज यानी 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली हैं. इस शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगा दी हैं. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अहम उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे किए हैं. रोहित शर्मा इस अनोखे आंकड़े को छूने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं. RCB vs RR, TATA IPL 2025 42nd Match 1st Inning Scorecard: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 206 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

हैदराबाद में हुए मैच में जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने अर्धशतक (70) जड़ा. इस बीच रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. चलिए जानते हैं कि किस भारतीय बल्लेबाज ने कम पारियों में ये आंकड़ा छूआ है.

रोहित शर्मा ने 443 पारियों में पूरे किए अपने 12 हजार टी20 रन

रोहित शर्मा ने 456 मैचों में 12 हजार टी20 रन पूरे किए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 443 पारियां खेलीं हैं. रोहित शर्मा फिलहाल में टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड के 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक, रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 30.91 की औसत और 135.08 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 12,058 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के नाम आठ शतक और 80 अर्धशतक हैं.

विराट कोहली ने इतनी पारियों में हासिल किया ये अनोखा मुकाम

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मार्च 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान अपने 12 हजार टी20 रन पूरे किए थे. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली वर्ल्ड के छठे बल्लेबाज बने थे. विराट कोहली ने अपने 377वें मैच में यह मुकाम हासिल किया था. इसके लिए विराट कोहली ने महज 360 पारियां लीं, जो क्रिस गेल (345) के बाद दूसरी सबसे तेज है. विराट कोहली ने अब टी20 क्रिकेट में 13 हजार से भी ज्यादा रन बना लिए हैं.

विराट कोहली के मुकाबले रोहित शर्मा ने कम गेंदों में पूरे किए 12 हजार रन

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने के लिए 8,885 गेंदों का सहारा लिया. वहीं, विराट कोहली ने इस मुकाम के लिए 8,997 गेंदों का सामना किया था. बता दें कि इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड टॉप पर मौजूद हैं, कायरन पोलार्ड ने सिर्फ 7,992 गेंदों पर अपने 12,000 रन पूरे किए थे. वहीं, इस मामले में वर्ल्ड के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा छठे और विराट कोहली 7वें पायदान पर हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का अंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया. रोहित शर्मा ने 159 मैच की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने पांच शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. दूसरी तरफ, विराट कोहली ने 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं.

आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा और विराट कोहली 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ चार बल्लेबाजों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 265 मैचों में लगभग 30 की औसत और 131.79 की स्ट्राइक रेट से 6,856 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 2 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, आरसीबी के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 260 मुकाबलों में 39.27 की औसत और 132.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,326 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने आठ शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं.

Share Now

Tags

2025 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टाटा आईपीएल 2025 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग Abhishek Sharma bangalore temperature Bengaluru Bengaluru Pitch Report Bengaluru Weather Bengaluru Weather Report bengaluru Weather Update Bhuvneshwar Kumar Chennai Chennai Pitch Report Chennai Super Kings Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad 2025 Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Match Score Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Match Scorecard Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Scorecard Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Sore Update Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Streaming Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Toss Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Scorecard Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Stats Chennai vs Hyderabad Chennai vs Hyderabad Live Match Scorecard Chennai vs Hyderabad Live Score Chennai vs Hyderabad Live Scorecard Chennai vs Hyderabad Match Chennai Weather Chennai Weather Report Chennai weather update CSK vs SRH CSK vs SRH 2025 CSK vs SRH Head to Head CSK vs SRH Live Match CSK vs SRH Live Score CSK vs SRH Live Score Update CSK vs SRH Live Scorecard CSK VS SRH Live Streaming CSK vs SRH Live Toss CSK vs SRH Match CSK vs SRH Match Prediction CSK vs SRH Match Weather CSK vs SRH pitch report CSK vs SRH Stats CSK vs SRH Toss Update Devdutt Padikkal Dhruv Jurel Fazalhaq Farooqi indian premier league Indian Premier League 2025 IPL IPL 2025 ipl today match Jitesh Sharma Jofra Archer Josh Hazlewood Krunal Pandya M. Chinnaswamy Stadium M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report MA Chidambaram Stadium Pitch Report MS Dhoni Nitish Rana Pat Cummins Philip Salt Rajasthan Royals Rajat Patidar Ravindra Jadeja RCB RCB vs RR RCB vs RR Head To Head RCB vs RR Live Match RCB vs RR Live Match Scorecard RCB vs RR Live Score Update RCB vs RR Live Scorecard RCB vs RR Live Toss Update RCB vs RR Match Winner Prediction RCB vs RR Pitch Report RCB vs RR Toss Prediction Riyan Parag Rohit Sharma Rohit Sharma 12000 T20 Runs Romario Shepherd royal challengers bengaluru Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Live Match Scorecard Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Live Score Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Live Scorecard Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Live Streaming Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Match Scorecard Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Score Update Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Stats RR Sandeep Sharma Sanju Samson Shimron Hetmyer Shubham Dubey SunRisers Hyderabad Super Kings vs Sunrisers Super Kings vs Sunrisers Live Tata 2025 IPL Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL Tim David today ipl match TRAVIS HEAD Tushar Deshpande Virat Kohli virat kohli ipl Virat Kohli IPL Stats Virat Kohli Stats Against RR Wanindu Hasaranga where to watch Where To Watch Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Yash Dayal Yashasvi Jaiswal अभिषेक शर्मा आईपीएल आईपीएल 2025 आरसीबी बनाम आरआर टॉस भविष्यवाणी आरसीबी बनाम आरआर मैच विजेता भविष्यवाणी आरसीबी बनाम आरआर लाइव स्कोर अपडेट इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एम चिन्नास्वामी स्टेडियम एमए चिदम्बरम स्टेडियम एमए चिदम्बरम स्टेडियम पिच एमएस धोनी क्रुणाल पंड्या चेन्नई चेन्नई पिच रिपोर्ट चेन्नई मौसम चेन्नई मौसम अपडेट चेन्नई मौसम रिपोर्ट चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद जितेश शर्मा जोफ्रा आर्चर जोश हेजलवुड टाटा 2025 आईपीएल टाटा आईपीएल टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टिम डेविड ट्रेविस हेड तुषार देशपांडे देवदत्त पडिक्कल ध्रुव जुरेल नितीश राणा पैट कमिंस फजलहक फारूकी फिलिप साल्ट बेंगलुरु बेंगलुरु पिच रिपोर्ट बेंगलुरु मौसम बेंगलुरु मौसम अपडेट बेंगलुरु मौसम रिपोर्ट भुवनेश्वर कुमार यश दयाल यशस्वी जयसवाल रजत पाटीदार रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स रियान पराग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रोमारियो शेफर्ड वानिंदु हसरंगा विराट कोहली शिम्रोन हेटमायर शुभम दुबे संजू सैमसन संदीप शर्मा MA Chidambaram Stadium सनराइजर्स हैदराबाद सीएसके बनाम एसआरएच सीएसके बनाम एसआरएच आँकड़े सीएसके बनाम एसआरएच टॉस अपडेट सीएसके बनाम एसआरएच पिच रिपोर्ट सीएसके बनाम एसआरएच मैच सीएसके बनाम एसआरएच मैच भविष्यवाणी सीएसके बनाम एसआरएच मैच मौसम सीएसके बनाम एसआरएच लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर सीएसके बनाम एसआरएच लाइव मैच सीएसके बनाम एसआरएच लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन सीएसके बनाम एसआरएच हेड टू हेड

\