Jio Happy New Year Offer, 27 दिसंबर: टेलिकॉम (Telecom) कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लॉन्च कर रहीं हैं. जियो (Reliance Jio) ने नए साल (New Year 2022) से पहले टैरिफ में बदलाव कर अपने ग्राहकों को गिफ्ट (Gift) दिया है. Jio ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर (Happy New Year Offer) लॉन्च किया है. Jio Prepaid Recharge Plans: एयरटेल-वोडा आइडिया के बाद रिलायंस जियो ने भी बढ़ाए टैरिफ के दाम, एक दिसंबर से नई दर होगी लागू
अगर आप इस ऑफर (Offer) के तहत 2545 रुपये का रिचार्ज (Recharge) करते हैं तो आपको 365 दिन की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी. पहले इतने रुपये में सिर्फ 336 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. इस रिचार्च प्लान में आपको पूरे 1 साल तक रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.
जियो (Jio) के मुताबिक अगर कोई यूजर इस ऑफर के तहत 2545 रुपये के रिचार्ज प्लान को चुनता है तो उसे 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. यह ऑफर 2 जनवरी 2022 तक एक्टिव रहेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी.
Jio का यह पैके लेने के बाद आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सावन म्यूजिक समेत अन्य ऐप का सब्सक्रिप्शन (Subscription) फ्री में मिलेगा. यह ऑफर Jio की वेबसाइट के साथ-साथ MyJio ऐप पर भी उपलब्ध है. लंबे टैरिफ प्लान की तलाश करने वाले यूजर्स के लिए यह बेहतरीन ऑफर है.
रिलायंस जियो ने हाल ही में 1 रुपये की कीमत में सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान पेश किया. जियो के इस ऑफर के तहत 1 रुपये में आपको अब 10 MB डेटा मिलेगा. यह उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरुरत नहीं है.