Positive Pay: 1 जनवरी 2021 से लागू होगा चेक पेमेंट का नया नियम, आपके पैसों को मिलेगी डबल सुरक्षा
चेक पेमेंट नियम (Photo Credits: Pixabay)

New Cheque Payment Rule: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चेक से लेनदेन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत आरबीआई (Reserve Bank of India) ‘सकारात्मक भुगतान व्यवस्था’ (Positive Pay System) शुरू कर रही है. चेक संबंधित बैंक धोखाधड़ी रोकने वाला यह नया नियम देशभर में 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. ‘सकारात्मक भुगतान व्यवस्था’ के लागू होने के बाद 50 हजार रुपये से अधिक वैल्यू वाले चेक के अहम डिटेल्स दोबारा कन्फर्म किये जाएंगे. हालांकि केंद्रीय बैंक ने इस सुविधा का लाभ उठाना है या नहीं इसका फैसला खाताधारक पर छोड़ा है. RBI ने एचडीएफसी बैंक को आगामी डिजिटल गतिविधियों, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोका

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने सकारात्मक भुगतान की सुविधा विकसित की है. इसके तहत चेक जारी करने वाले को एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक मध्यम से चेक के बारे में कुछ न्यूनतम ब्योरा देना होगा. इसमें तारीख, लाभार्थी के नाम, प्राप्तकर्ता (पेयी) और राशि के बारे में जानकारी देनी होगी. इस ब्योरे का चेक के भुगतान के लिये प्रस्तुत करने से पहले मिलान किया जाएगा. अगर कोई विसंगति पायी जाती है, उसकी जानकारी चेक समाशोधन प्रणाली (चेक ट्रंकेशन सिस्टमॅसीटीएस) भुगतानकर्ता बैंक और प्रस्तुत करने वाले बैंक को देगा. इसे दुरूस्त करने के लिये कदम उठाये जाएंगे.

आरबीआई ने सितंबर महीने में इसका ऐलान करते हुए कहा ‘‘बैंक 50,000 रुपये और उससे ऊपर के सभी भुगतान के मामले में खाताधारकों के लिये इसे लागू करेंगे. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने का निर्णय खाताधारक करेगा. बैंक 5 लाख और उससे अधिक राशि के चेक के मामले में इसे अनिवार्य कर सकते हैं.’’ Ration Card New Rules: अगर 3 महीने तक नहीं किया यह काम तो सरकार रद्द कर देगी आपका राशन कार्ड

आरबीआई ने बैंकों से इस प्रणाली के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए कहा है. बैंक अपने-अपने खाताधारकों को एसएमएस और ईमेल के जरिये जागरूक कर रहे है. जबकि बैंक ब्रांच, एटीएम के साथ-साथ अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पर इसकी जानकारी दी जा रही है. आरबीआई द्वारा ‘Positive Pay System’ को लेकर जारी किये गए अधिकारिक नोटीफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें.