Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्किट किंग राकेश झुनझुनवाला के निधन पर भावुक हुईं Smriti Irani, फोटो शेयर करके लिखी दिल की बात

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: देश के दिग्गज निवेश राकेश झुनझुनवाला का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वें 62 साल के थे. उनके अचानक निधन की खबर से उनके सभी चाहनेवालों में शोक की लहर है. केंद्रीय मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी साथ अपनी तस्वीर साझा की है.

स्मृति इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर करके लिखा, "मेरा हर सपना था तुम्हारे सर आंखों पर था, हर बार जब मैं अपनी जमीन पर खड़ी हुई तो तुम मेरे साथ खड़े थे, मैं कभी नहीं चाहती थी कि दुनिया को इस तरह से पता चले कि मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम्हें भैया कहती हूं .. जिस दिन से मेरी शादी हुई तुमने कभी मुझे ये महसूस नहीं कराया कि मुझसे बहु की तरह बर्ताव किया जाना चाहिए. आपने मुझे घर जैसा महसूस कराया. मैं इस बात से टूट चुकी हूं कि अब मुझे सपने नहीं देखना चाहिए. मैं शोक संदेश नहीं लिखना चाहती और ना ही तुम्हे गुडबाय कहना चाहती हूं, मैं तुम्हे जाने नहीं दे सकती."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

बता दें कि उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याओं को लेकर ट्रीटमेंट के बाद हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. एक मशहूर व्यापरी और निवेशक झुनझुनवाला को दलाल स्ट्रीट का बिग बुल भी कहा जाता था. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 5.5 बिलियन डॉलर्स थी.