जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के विधायक पृथ्वीराज मीणा (Prithviraj Meena) स्पीकर द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने वाला नोटिस दिए जाने के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. मामले पर आज दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी. हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पायलट समर्थक विधायक पृथ्वीराज मीणा ने सदस्यता रद करने को लेकर राज्य विधानसभा के स्पीकर द्वारा जारी नोटिस को चुनौती दी है. हाई कोर्ट में राजस्थान विधानसभा स्पीकर का प्रतिनिधित्व अभिषेक मनु सिंघवी करेंगे.
विधायक द्वारा यह कदम राजस्थान स्पीकर द्वारा सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस भेजने के बाद उठाया गया है. स्पीकर ने सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस भेजकर 17 जुलाई तक जवाब मांगा है. जिसमें उन्हें बताना है कि बैठक में ना आने पर उनकी सदस्यता रद्द क्यों ना की जाए. यह भी पढ़ें: सचिन पायलट के खेमे के दो विधायकों ने वीडियो जारी कर सीएम अशोक गहलोत को घेरा, कहा- बताएं कांग्रेस में शामिल होने के लिए कितने पैसे दिए थे.
पायलट खेमे ने किया हाई कोर्ट का रुख
Abhishek Manu Singhvi to represent Rajasthan Assembly Speaker at the High Court. The matter will be heard at 3 pm today. https://t.co/6qqAJ3kgtk
— ANI (@ANI) July 16, 2020
बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया था. इसके तहत पार्टी के सभी विधायकों को बैठक में आने के लिए सख्त निर्देश दिये गए थे. लेकिन सचिन पायलट और उनके खेमे ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. उसके बाद पार्टी ने अगले दिन फिर बैठक बुलाई थी, लेकिन उसमें भी बागी खेमे का कोई भी विधायक नहीं पहुंचा था.
कांग्रेस ने सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों पर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार को गिराने के लिए बीजेपी के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. इससे पहले माना जा रहा था कि राजस्थान का सियासी दंगल अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकता है.