राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली की कार का एक्सीडेंट हो गया है. जानकारी के मुताबिक दौसा के भांडारेज के पास बुधवार रात उनके कार की टक्कर एक नील गाय हो गई. इस दौरान उनके हाथ में चोट आई है और उन्हें दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि उनके एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. जिसके बाद उन्हें तुरंत हाईवे ड्यूटी टीम द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया.
न्यूज एजेंसी ANI ने टीकाराम जूली से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है. ANI ने बताया, 'दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भांडारेज के पास एक नीलगाय से टकराने के बाद राजस्थान के पूर्व मंत्री टीका राम जूली सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया. जब यह हादसा हुआ, तब वे अलवर से जयपुर जा रहे थे.'
टीका राम जूली के हाथ में फ्रैक्चर
#WATCH | Dausa: LoP Rajasthan Tika Ram Jully injured in a road accident after his car collided with a Nilgai near Bhandarej, on Delhi–Mumbai Expressway. He was taken to Dausa District Hospital for medical treatment.
He was going from Alwar to Jaipur when the incident occurred.… pic.twitter.com/HgN1NUTRAt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 6, 2024
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जूली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम ने एक्स पर किए अपने एक पोस्ट में लिखा, 'दौसा में सड़क दुर्घटना में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली जी के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं प्रभु श्रीराम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'













QuickLY