राजस्थान में सहकारी संस्थाओं में बंपर भर्ती, इन पदों को भरा जाएगा

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि बैंकिंग सहायक, बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी, शाखा प्रबंधक, प्रबंधक आदि के 713 पदों पर सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जायेगी. इसके लिये भर्ती बोर्ड को निर्देश जारी कर दिये हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

जयपुर:  राजस्थान में सहकारी संस्थाओं में 713 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. इसके लिए भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं. सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि बैंकिंग सहायक, बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी, शाखा प्रबंधक, प्रबंधक आदि के 713 पदों पर सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जायेगी. इसके लिये भर्ती बोर्ड को निर्देश जारी कर दिये हैं. आंजना बुधवार को अपेक्स बैंक में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह काम वरीयता के आधार पर किया जायेगा ताकि कर्मचारियों अधिकारियों की कमी से जूझ रही इन संस्थाओं का परिचालन सुचारू किया जा सके.

उन्होंने कहा कि सहकारी दवाई की दुकानों के माध्यम से पेंशनरों एवं अन्य मरीजों को दवा देने की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और डेशबोर्ड के जरिए दवाएं बेची जाएंगी.

Share Now

\