Railway Recruitment 2022: रेलवे में अप्रेंटिस के 3115 पदों भर्ती, 10वीं पास- ITI वाले करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने 3000 से रिक्त पदों पर भर्ती जारी की है. यह भर्ती अप्रेंटिस के पदों के लिए है.

भारतीय रेलवे (Photo Credits: Facebook)

Railway Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने 3000 से रिक्त पदों पर भर्ती जारी की है. यह भर्ती अप्रेंटिस के पदों के लिए है. भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में जारी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे. UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों पर निकली वैकेंसी, स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी भर्ती. 

पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन 30 सितंबर, 2022 से शुरू हो चुका है. आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गई है. जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें. इस भर्ती के तहत 3115 पद भरे जाएंगे.

वैकेंसी डिटेल्स

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु-सीमा

उम्मीदवारो की आयु-सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु-सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है. आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.

Share Now

\