Assembly Election 2022: राहुल गांधी गुरुवार से शुरू करेंगे चुनावी अभियान, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और यूपी दौरे पर रहेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पांच राज्यों के चुनाव के मद्देनजर गुरुवार से पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पांच राज्यों में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं.

राहुल गांधी व प्रियंका (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 26 जनवरी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पांच राज्यों के चुनाव के मद्देनजर गुरुवार से पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पांच राज्यों में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार यानी 27 जनवरी को जालंधर में पंजाब चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वह जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी अन्य नेताओं के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाकर दर्शन भी करेंगे. पार्टी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरुवार सुबह दिल्ली से पहले अमृतसर पहुंचेंगे. वहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के साथ लंगर में प्रसाद लेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की 117 सीटों में से अब तक 109 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा की भी उम्मीद है.

इसके बाद राहुल गांधी 31 जनवरी को गोवा में पार्टी के प्रचार के लिए जाएंगे. राहुल गांधी वहां एक छोटी जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. गोवा के बाद राहुल गांधी 2-3 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी दिसंबर में रैली में भी कर चुके हैं. 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर राहुल ने सैनिक सम्मान कार्यक्रम में उत्तराखंड चुनाव में राष्ट्रवाद के एजेंडे को सेट करने का प्रयास किया था, ताकि प्रदेश के सैनिक परिवार के वोटों को अपने पाले में लाया जा सके. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है. यह भी पढ़ें :UP Assembly Elections 2022: आज बिजनौर में दम भरेंगे CM योगी, मतदाताओं के बीच पेश करेंगे सरकार का काम

वहीं, उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनजर 6-7 फरवरी को राहुल गांधी प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने प्रयास के तहत स्थानीय युवा नेताओं के साथ भी संवाद करेंगे. यूपी को लेकर राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को भविष्य के लिए चिंतित है, इसलिए एक ठोस रणनीति बनाई है. इसके तहत पार्टी ने प्रदेश के युवाओं के लिए घोषणा पत्र तैयार किया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 20 लाख सरकारी नौकरी, हजारों टीचरों की वैकेंसी और परीक्षा फीस को भी माफ करने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक रोक लगा दी है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\