Prem Shukla Attack On Rahul Gandhi: भाजपा के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बुधवार को जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जो दिवंगत फिरोज गांधी के पोते हैं, बजट तैयार करने वालों सहित सभी की जाति पर सवाल उठाते हैं, जातियों की संख्या और उनकी पहचान पूछते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई उनकी जाति के बारे में पूछता है, तो कांग्रेस इसे अपना अपमान मानती है.
यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि संविधान के किस अनुच्छेद के तहत फिरोज गांधी के पोते की जाति पूछना अपमान माना जाता है और कांग्रेस सदस्यों को इस मुद्दे पर स्पष्टता प्रदान करनी चाहिए. दरअसल, लोकसभा में बजट पर चर्चा चल रही थी. चर्चा के दौरान, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश का बजट बनाने वाले लोगों में ओबीसी और दलित जातियों के लोगों को शामिल नहीं किया जाता. यह भी पढ़ें: Privilege Motion Against PM Modi: पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, अनुराग ठाकुर का भाषण शेयर करने पर उठाया कदम
राहुल गांधी ने आगे हलवा सेरेमनी का जिक्र करते हुए कहा था कि उसमें कितने पिछड़ी, दलित और ओबीसी समाज के लोग हैं. राहुल गांधी ने सदन में जाति गणना कराने की मांग भी रखी थी. दूसरी तरफ मंगलवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिसकी जाति के बारे में पता नहीं है, वह जाति गणना की बात करता है. उनके बयान पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. राहुल गांधी के अलावा अखिलेश यादव ने भी सत्ता पक्ष पर जुबानी हमले किए.