प्रयागराज: मकर संक्रांति के पर्व के बाद बढ़ते यातायात के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 15 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में फिजिकल क्लासेस स्थगित कर दी गई हैं. इस दिन सभी स्कूलों में केवल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा. जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार, इस अवकाश का उद्देश्य मकर संक्रांति के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है. यह निर्देश जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, और निजी स्कूलों पर लागू होगा.
जिलाधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट किया गया है, "15 जनवरी, 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी स्कूलों में इस दिन ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी." आदेश में स्कूल प्रशासन को इस निर्देश का कठोरता से पालन करने के लिए कहा गया है.
सभी स्कूलों के लिए आदेश का पालन अनिवार्य
Physical classes for std 1 to 8 in all schools to remain suspended on 15th January in wake of traffic movement on Makar Sankranti. Online classes will be held on the day: Prayagraj, Uttar Pradesh pic.twitter.com/n9Uj7uPKvW
— ANI (@ANI) January 14, 2025
मकर संक्रांति के बाद ट्रैफिक की चुनौती
मकर संक्रांति का पर्व प्रयागराज में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. गंगा स्नान और मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. इससे ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाता है, खासकर मुख्य मार्गों और गंगा घाटों के आसपास. ट्रैफिक की इस चुनौती को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि बच्चों और अभिभावकों को स्कूल आने-जाने में कोई असुविधा न हो.
ऑनलाइन होंगी क्लासेस
शारीरिक कक्षाओं के स्थगित होने के बावजूद, बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसके लिए सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.
शिक्षक और छात्र वर्चुअल माध्यम से पढ़ाई करेंगे. स्कूल मैनेजमेंट से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी छात्रों तक समय पर पाठ्यक्रम पहुंचे.