Prasar Bharati Recruitment 2019: ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए निकली वैकेंसी, 20 सितंबर से पहले करें अप्लाई
प्रसार भारती (Photo Credits: Facebook)

DD News Recruitment 2019: प्रसार भारती (Prasar Bharati) में नौकरी पाने का बड़ा मौका आया है. दरअसल दूरदर्शन न्यूज में पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है. कुल सात रिक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2019 हैं. ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास वीडियो एडिटिंग फिल्ड में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फिल्म एवं वीडियो एडिटिंग में ग्रेजुएट डिग्री / पीजी डिप्लोमा होना जरुरी है.

हालांकि इच्छुक उम्मीदवारों को प्रोडक्शन असिस्टेंट बनने के लिए ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा. इसलिए समय ना गंवाते हुए फटाफट अपने आवेदन पत्र को नीचे बताए गए पते पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पोस्ट कर दें.

इस पते पर करें रजिस्टर्ड पोस्ट- “डिप्टी डायरेक्टर (एचआर), डीडी न्यूज़, रूम नंबर 413, 4 वीं मंजिल, दूरदर्शन भवन, टॉवर-बी, कोपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली - 110001''

उम्मीदवार बताए गए पते पर जाकर भी अपना आवेदन जमा करवा सकते है. ध्यान रहे कि 20 सितंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इससे संबंधित और अधिक जानकारी प्रसार भारती की अधिकारिक वेबसाइट (prasarbharati.gov.in) से प्राप्त कर सकते है. जबकि अधिकारिक नोटिफिकेशन पढने के लिए यहां क्लिक करे.