गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर आज उत्तर प्रदेश जाकर उनकी मजार पर चादर चढ़ाएंगे. उसके बाद पीएम मोदी संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी मगहर में एक जनसभा करेंगे. पीएम मोदी की इस सभा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुवात होगी. पीएम मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जयाजा लिया.
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए सीएम योगी खुद अमौसी एयरपोर्ट पर आएंगे. सीएम योगी के साथ बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं समेत राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बारिश के कारण पीएम मोदी के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. इससे पहले पीएम मोदी को गोरखपुर जाना था लेकिन बरसात के कारण हेलीकाप्टर से मगहर जाएंगे.
वहीं इस दौरान वें 24 करोड़ की लागत से बनने वाले कबीर दास मगहर एकेडमी की आधारशिला रखेंगे.
लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में मोदी की इस जनसभा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक तरह से इसे बीजेपी के चुनाव की तैयारियों के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है.
संत कबीर दास
संत कबीर दास 15वीं सदी के प्रसिद्ध कवि और संत थे. उनका जन्म बनारस के लहरतारा में 1456 ई. में हुआ था. संत कबीर दास ने अंधविश्वास और रूढिवादी रीतिरिवाजों को दूर करने का काम किया था. उनकी प्रमुख रचानाओं में बीजक, कबीर ग्रंथावली, अनुराग सागर, सखी ग्रंथ हैं. कहा जाता है कि कबीर ने जीवन के अंतिम तीन वर्ष मगहर में बिताए थे. उनकी मृत्यु 1575 ई में मगहर में ही हुई थी. वैसे उनकी मृत्यु को लेकर कई धारणाएं और भी हैं.