PM मोदी ने करुणानिधि के निधन पर जताया शोक, कहा- ‘महान नेता को खोया, बहुत याद करेगा देश’
PM मोदी ने करुणानिधि के निधन पर जताया दुख (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के बड़े राजनेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि का 94 वर्ष की उम्र में चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) चीफ के निधन के बाद पूरे दक्षिण भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है. खबरों की मानें तो करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चेन्नई जाएंगे. करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु में 7 दिन के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "हमने एक जननेता, महान चिंतक, शानदार लेखक और एक मजबूत शख्स खो दिया जिन्होंने पूरी जिंदगी निर्धन और हाशिए पर डाल दिए गए लोगों की सेवा में लगा दिया."

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "मुझे कई मौको पर करुणानिधि जी से बातचीत करने का अवसर मिला. वह लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध रहे और उनके द्वारा किया गया आपातकाल का घोर विरोध हमेशा याद रहेगा."

आज शाम कावेरी अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, "बहुत ही दुख के साथ, हम हमारे प्यारे कलैगनार करुणानिधि की शाम छह बजकर बीस मिनट पर निधन की घोषणा करते हैं." बयान के अनुसार, "डॉक्टरों के एक समूह और नर्सों द्वारा पूरे प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका."

 

डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि  का मंगलवार की शाम 6.10 बजे चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में देहांत हो गया. उन्हें 18 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 50 साल तक राजनीतिक दल की सेवा करने वाले एकमात्र राजनेता थे. इससे पहले सोमवार की रात अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि उन पर दवाओं का असर नहीं हो रहा है। उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का हुआ निधन, जानें उनका सियासी सफर