PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में पहुंच जाएंगे 2000 रुपए- ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
रुपया (Photo Credits: Wikimedia Commons)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़ी बड़ी खबर आई है. पीएम मोदी आगामी 9 अगस्त को लाखों किसानों को बड़ी सौगात देते हुए सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की 9वीं किश्त जारी करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम किसान योजना के तहत अगली दो हजार रुपये की नौवीं किस्त को सोमवार को जारी किया जाएगा. आवेदन के बावजूद अब तक नहीं मिली पीएम किसान निधि की कोई किस्त? यह हो सकती है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 14 मई को इस योजना के तहत करीब 10 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की आठवीं किस्त ट्रांसफर की गई. वहीं, अब तक मोदी सरकार ने ग्यारह करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 1.35 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाई है.

पीएम किसान निधि योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान योजना की 9वीं किस्त अगस्त महीने में ट्रांसफर कर सकती है.

ऐसे देखें लिस्ट में नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाएं या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx. यहां राज्य का नाम, जिले का नाम, तहसील का नाम, ब्लाक का नाम और गांव चुनकर Get Report पर क्लिक कर दें. इस प्रोसेस के जरिये किसान अपना नाम लाभार्थियों की लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें PM-Kisan Samman Nidhi की किस्त आई है या नहीं?

पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस अधिकारिक वेबसाइट (डायरेक्ट लिंक) पर जाकर किसान स्वयं चेक कर सकता है. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर रजिस्टर्ड किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है.

ज्ञात हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं.