Online Fraud for Robux Coin: बिना OTP अकाउंट से गायब हुए 75 लाख, आखिर कैसे हुआ यह हाईटेक फ्रॉड? बच्चों के लिए अलर्ट

एक बिजनेसमैन के अकाउंट से बिना OTP या किसी अलर्ट के 75 लाख रुपये अचानक गायब हो गए! न कोई कॉल, न मैसेज, फिर भी पूरा बैलेंस साफ़, आखिर कैसे हुआ ये हाई-टेक फ्रॉड? जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया, वजह ऐसी थी जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी!

ऑनलाइन ठगी के नए तरीकों में अब गेमिंग करेंसी भी अपराधियों के जाल में फंस चुकी है. हाल ही में दिल्ली के एक बिजनेसमैन के खाते से 75 लाख रुपये बिना किसी ओटीपी, अलर्ट या एसएमएस के गायब हो गए. इस अनोखे फ्रॉड ने पुलिस को भी चौंका दिया.

कैसे हुआ 75 लाख का फ्रॉड?

बिजनेसमैन को बार-बार मिस कॉल आ रही थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. बाद में उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 75 लाख रुपये उड़ चुके हैं. चौंकाने वाली बात यह थी कि उन्हें न कोई ओटीपी आया, न कोई ट्रांजेक्शन अलर्ट.

जब मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो शुरुआती जांच में शक था कि किसी ऐप ने एसएमएस पढ़कर पैसे उड़ाए होंगे. लेकिन फोन में ऐसी कोई संदिग्ध ऐप नहीं मिली. फिर पुलिस ने Google Dashboard की मदद से पता लगाया कि उनके फोन में एक ऐप वीडियो एडिटर के नाम से इंस्टॉल हुई थी और कुछ दिनों बाद अनइंस्टॉल कर दी गई.

घर के अंदर से हुआ खेल!

इसके बाद पुलिस ने उस समय की लोकेशन देखी, जब यह ऐप इंस्टॉल और डिलीट हुई थी. बिजनेसमैन घर में ही थे, उनकी पत्नी उस वक्त बाहर थीं, इसलिए शक उनके बेटे पर गया, जो 13-14 साल का था. जब परिवार की सभी डिवाइसेस चेक की गईं, तो बेटे के iPad में Discord ऐप मिली.

200 Robux Points के चक्कर में उड़ाए लाखों!

Discord एक एनोनिमस चैट ऐप है, जहां बिना मोबाइल नंबर या ईमेल के लोग बातचीत कर सकते हैं. बिजनेसमैन के बेटे को एक अजनबी ने कहा कि अगर वह अपने पिता के फोन में एक ऐप इंस्टॉल कर दे, तो उसे 200 Robux Points मिलेंगे. Robux, Roblox गेम की वर्चुअल करेंसी है, जिससे गेमिंग में खरीदारी की जा सकती है.

बेटे ने अनजाने में उस ऐप को इंस्टॉल कर दिया, जिसने बैंक के ओटीपी और एसएमएस को पढ़कर पैसे निकालने का काम किया. कुछ दिनों बाद, उसी शख्स ने कहा कि अगर वह ऐप को डिलीट कर देगा, तो और पॉइंट्स मिलेंगे. बच्चे ने ऐप डिलीट कर दी और इस बीच 75 लाख रुपये अकाउंट से गायब हो गए.

गेमिंग करेंसी बन रही है नया क्राइम टूल!

पहले क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फ्रॉड होते थे, लेकिन अब गेमिंग करेंसी भी अपराधियों का नया हथियार बन गई है. विदेशों में Robux Points को सीधे कैश में बदला जा सकता है और दुनिया के किसी भी कोने में भेजा जा सकता है.

कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से? 

यह मामला साइबर क्राइम के बदलते स्वरूप को दर्शाता है. बिना किसी ओटीपी या अलर्ट के इतने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी होना चौंकाने वाला है. अब जरूरत है कि लोग सतर्क रहें और ऑनलाइन सिक्योरिटी को लेकर जागरूक बनें.

Share Now

\