आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. पहचान पत्र के अलावा हर छोटी-बड़ी चीज में इसकी जरुरत होती है. आज के समय में आधार के बिना आपके कई काम अटक सकते हैं. यह बेहद ही जरूरी दस्तावेज है इसलिए इसे सिक्योर रखना भी बेहद जरूरी है. अपने आधार को सिक्योर कर आप कई मुसीबतों से बच सकते हैं, ऐसा करने से कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. UIDAI ने किया अलर्ट, फ्रॉड से बचने के लिए अपने Aadhar Card को ऐसे रखें सेफ.
आपके लिए जानना जरूरी है कि वर्तमान समय में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनसे पता चला है कि कई लोगों के आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कई लोगों का आधार कार्ड का डाटा चोरी हुआ है. बता दें कि आधार कार्ड की जरूरत वेरिफिकेशन के लिए कई जगहों पर पड़ती है, इसलिए आधार के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
इस तरह की मुश्किल से बचने के लिए आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI आधार से जुड़ी सुविधाओं को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए खास सुविधा दी है. UIDAI की ओर आधार कार्ड (Aadhaar) को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी गई है.
यहां हम आपको आधार सिक्योर करने का तरीका बता रहे हैं. इससे आप अपने आधार कार्ड को सिक्योर कर सकेंगे.
ऑनलाइन ऐसे करें बायोमेट्रिक डाटा लॉक
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर my aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार सेवाओं पर Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, बॉक्स को टिक करें और नीचे दिख रहे Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड नंबर और कैप्चा डालें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- OTP डालें और इनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें.
- आपका आधार बायोमेट्रिक डाटा लॉक हो जाएगा.
इस प्रक्रिया के बाद आपका आधार सिक्योर हो जाएगा और अन्य कोई आपके आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. इससे आप कई तरह की मुश्किलों से बच जाएंगे.