PF Balance: टेंशन खत्म! अब इन 5 तरीकों से चेक करें अपना EPF बैलेंस, वो भी घर बैठे अपने मोबाइल से
अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से हर महीने PF (प्रोविडेंट फंड) कटता है, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में कितना बैलेंस है.
How To Check EPF Balance: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से हर महीने PF (प्रोविडेंट फंड) कटता है, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में कितना बैलेंस है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब आपको अपना EPF बैलेंस चेक करने के कई आसान तरीके बताता है. वो भी बिना कहीं जाए, घर बैठे. चाहे आपके पास स्मार्टफोन हो, नॉर्मल मोबाइल हो या कंप्यूटर. इन 5 आसान तरीकों से आप कभी भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
1. EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस
- epfindia.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें.
- अब ‘सेवाएं’ में जाएं, फिर ‘कर्मचारियों के लिए’ पर क्लिक करें.
- ‘सदस्य पासबुक’ चुनें.
- इसके बाद इस लिंक पर लॉगिन करें: Member Passbook
- UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आप अपनी पूरी पासबुक देख सकते हैं.
- इसमें हर महीने का योगदान और ब्याज दिखेगा.
2. SMS से EPF बैलेंस पाएं
- SMS ऐप खोलें और टाइप करें: EPFOHO UAN
- भेजें इस नंबर पर: 7738299899
- जवाब में आपके EPF खाते का बैलेंस और योगदान डिटेल मिल जाएगा
3. UMANG ऐप से आसान एक्सेस
- UMANG ऐप डाउनलोड करें. (Google Play Store या Apple App Store से)
- मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और OTP वेरिफिकेशन करें.
- EPFO सेक्शन में जाएं ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएं’ > ‘पासबुक देखें’
- UAN डालते ही आपका बैलेंस स्क्रीन पर दिखेगा.
4. सदस्य ई-सेवा पोर्टल से देखें पासबुक
- वेबसाइट पर unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं.
- UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- ‘व्यू’ टैब में जाकर ‘पासबुक’ क्लिक करें.
- आप अपनी पासबुक देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
5. मिस्ड कॉल से मिनटों में बैलेंस पाएं
- अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.
- कॉल अपने आप कट जाएगी और एक SMS आएगा.
- इसमें आपका बैलेंस लिखा होगा.
- इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर और UAN में लिंक होना चाहिए.
तो अब इंतज़ार कैसा? ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से अपना PF बैलेंस अभी चेक करें और पैसों की प्लानिंग को कंट्रोल में रखें.
Tags
संबंधित खबरें
महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026: दोपहर 3:30 बजे तक 41.08% मतदान, मुंबई में सुरक्षा और सियासत के बीच वोटिंग तेज
BMC Elections 2026: वोटर्स की अंगुलियों से मिट रहा मार्कर इंक, राज ठाकरे ने लगाया धांधली का आरोप
महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026: BMC सहित मुंबई में मतदान की सुस्त रफ्तार, सुबह 11:30 बजे तक केवल 17.73 फीसदी वोटिंग
Maharashtra Civic Elections Live Updates: BMC समेत महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं में मतदान जारी, CM देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से वोट की अपील की; VIDEO
\