PF Balance: टेंशन खत्म! अब इन 5 तरीकों से चेक करें अपना EPF बैलेंस, वो भी घर बैठे अपने मोबाइल से

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से हर महीने PF (प्रोविडेंट फंड) कटता है, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में कितना बैलेंस है.

How To Check EPF Balance: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से हर महीने PF (प्रोविडेंट फंड) कटता है, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में कितना बैलेंस है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब आपको अपना EPF बैलेंस चेक करने के कई आसान तरीके बताता है. वो भी बिना कहीं जाए, घर बैठे. चाहे आपके पास स्मार्टफोन हो, नॉर्मल मोबाइल हो या कंप्यूटर. इन 5 आसान तरीकों से आप कभी भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

ये भी पढें: EPFO Launch Aadhaar-Based Face Authentication: ईपीएफओ ने लॉन्च की फेस ऑथेंटिकेशन वाली नई सुविधा, कर्मचारी अब खुद जनरेट कर सकेंगे अपना UAN; पढें डिटेल्स

1. EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस

2. SMS से EPF बैलेंस पाएं

3. UMANG ऐप से आसान एक्सेस

4. सदस्य ई-सेवा पोर्टल से देखें पासबुक

5. मिस्ड कॉल से मिनटों में बैलेंस पाएं

तो अब इंतज़ार कैसा? ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से अपना PF बैलेंस अभी चेक करें और पैसों की प्लानिंग को कंट्रोल में रखें.

Share Now

\