National Sports Day 2024: बिहार में खेल विश्वविद्यालय और अकादमी का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (गुरुवार) की शाम नालंदा जिले के राजगीर में 90 एकड़ में फैले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे

National Sports Day 2024:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (गुरुवार) की शाम नालंदा जिले के राजगीर में 90 एकड़ में फैले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह समारोह खेल अकादमी के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. यहां राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के आवासीय एवं गैर आवासीय वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्विमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, लॉन टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, बिलियर्ड्स, साइकिलिंग आदि खेलों के लिए इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है. यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur Milestone: टी20 विश्व कप के लिए UAE पहुंचते ही हरमनप्रीत कौर रचेगी इतिहास, बन जाएंगी महिला टीम इंडिया की पहली कप्तान

750 करोड़ रुपये की लागत से बने राज्य खेल अकादमी एवं अंतर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम राजगीर के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के स्थाई 81 पदों एवं संविदा पर 33 पदों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है. उद्घाटन के मौके पर राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के अनुसार नकद पुरस्कार एवं सम्मान दिया जाएगा; नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर भारतीय महिला हॉकी टीम जो एशियन गेम्स विजेता है, उनका प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया है. यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण किया जा रहा है. इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष कार्य अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. यहां 300 लड़के, 150 लड़की और 45 प्रशिक्षकों के लिए छात्रावास भी होगा. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की अभ्यास सुविधा के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक और पारास्नातक डिग्री भी दी जाएगी. इस उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, जयंत राज, सुरेंद्र मेहता भी उपस्थित रहेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, नागपुर की सड़कों पर उतरे CM फडणवीस, खुद बाइक चलाकर दिखाया दम; देखें VIDEO

UP School Holiday 2026: उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी को सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे, CM योगी ने मकर संक्रांति को लेकर जारी किया संशोधित आदेश

\