Harmanpreet Kaur Milestone: टी20 विश्व कप के लिए UAE पहुंचते ही हरमनप्रीत कौर रचेगी इतिहास, बन जाएंगी महिला टीम इंडिया की पहली कप्तान
हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Harmanpreet Kaur Records: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Indian Women's National Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने 2024 के महिला टी20 विश्व कप(Women's T20 World Cup) के लिए UAE में कदम रखते ही एक नई उपलब्धि अपने नाम की है. बीसीसीआई(BCCI) ने 27 अगस्त(मंगलवार) को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद हरमनप्रीत कौर ने भारत की पहली कप्तान बनने का गौरव हासिल किया है जो इस टूर्नामेंट के चार संस्करणों में टीम का नेतृत्व करेंगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत की टीम 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी. इस बार भारत का मुकाबला ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से होगा. यह भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप से पहले वार्म-अप मैच में इन धाकड़ टीमों से होगी टीम इंडिया का सामना, देखें अभ्यास मैचों का पूरा शेड्यूल

टी20 विश्व कप 2024 में हरमनप्रीत कौर रचेगी इतिहास

हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तान के तौर पर इतिहास रचेंगी, क्योंकि वह अब तक चार बार महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले, उन्होंने 2018, 2020 और 2023 संस्करण में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. हरमनप्रीत पहले ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं, जब वह तीन बार भारतीय महिला टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक ले गईं. 2020 में, उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार और अब तक का एकमात्र फाइनल खेला था, जिसमें वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गईं. 2018 और 2023 में, उनकी अगुवाई में भारत ने सेमीफाइनल तक पहुंचने का गौरव हासिल किया, लेकिन वहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

 तोड़ेगी मिताली राज का रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ेंगी, जिन्होंने तीन संस्करणों (2012, 2014, और 2016) में भारत की कप्तानी की थी. मिताली की कप्तानी में भारत तीनों बार ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी. झूलन गोस्वामी ने 2009 और 2010 के पहले दो संस्करणों में भारत की कप्तानी की थी, और उनकी कप्तानी में टीम दोनों बार सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी. हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड यह भी है कि उन्होंने अब तक सभी नौ संस्करणों में भाग लिया है. उन्होंने 2009 में महिला टी20 विश्व कप में डेब्यू किया था और 2010, 2012, 2015, 2016, 2018, 2020, और 2023 संस्करणों का हिस्सा रहीं.