REVIVE LAPSED LIC POLICIES: अगर आपके पास भारतीय जीमा बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी थी, जो लैप्स यानी बंद हो चुकी है. तो आपके पास इसे फिर चालू करना का शानदार मौका है. इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) ने बंद (Lapsed Policies) हो चुकी इंडिविजुअल इंश्योरेंस पॉलिसियों को फिर से चालू करने का मौका देते हुए एक कैंपेन शुरू किया है. PNB Alert: पंजाब नेशनल बैंक में है खाता? 31 अगस्त तक जरूर निपटा लें यह काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट
एलआईसी (LIC) ने कहा कि यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) छोड़कर सभी पॉलिसियों को स्पेशल कैंपेन के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा. यह अभियान 17 अगस्त 2022 से शुरू हो गया है और यह 21 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा.
LIC की ओर से बताया गया कि सूक्ष्म बीमा पॉलिसी (Micro Insurance Policies) के लिए लेट फीस में पॉलिसीधारक को 100 फीसदी छूट मिलेगी, ताकि उसका जोखिम कवर किया जा सके. ध्यान रहे इस अभियान के तहत ULIP के अलावा सभी तरह की पॉलिसी को पहली प्रीमियम (Premium) में चूक की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर चालू कर सकते हैं. यानी सभी नॉन-यूलिप पॉलिसी (LIC Non ULIP Policies) को एक्टिव कराया जा सकता है.
LIC GIVES A UNIQUE OPPORTUNITY FOR POLICYHOLDERS TO REVIVE THEIR LAPSED POLICIES.#LICI #LIC pic.twitter.com/fItYZsZKry
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) August 17, 2022
LIC के मुताबिक, 1 लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम के लिए विलंब शुल्क में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी. रियायत की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये है. वहीं, 1 से 3 लाख रुपये के प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट 3,000 रुपये है. इसी तरह, 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर विलंब शुल्क में अधिकतम 3,500 रुपये की रियायत के साथ 30 फीसदी छूट दी जाएगी.