New Scam Alert: हैलो, मैं कुरियर कंपनी से बोल रहा हूं... फेक कॉल से ऐसे हो रही है मोबाइल हैकिंग
Representational Image | Pixabay

ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, और अब फर्जी पार्सल कॉल स्कैम चर्चा में है. ठग भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें मोबाइल हैकिंग के जाल में फंसा रहे हैं. इस नए घोटाले में स्कैमर्स खुद को कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कॉल करते हैं और कहते हैं कि आपका एक पार्सल डिलीवरी के लिए आया है, लेकिन पता गलत है. वे पीड़ित से अनुरोध करते हैं कि एक विशेष नंबर डायल करें, जैसे 219572...#, जिससे लोग अनजाने में अपने फोन का पूरा एक्सेस ठगों को दे देते हैं.

PAN Card Scam: फर्जी मैसेज से सावधान! क्या है पैन कार्ड स्कैम? जानें कैसे बचें इस नए फिशिंग फ्रॉड से.

कैसे काम करता है यह स्कैम?

जब कोई व्यक्ति ठगों द्वारा दिए गए नंबर या कोड को डायल करता है, तो फोन का कॉल फॉरवर्डिंग सिस्टम एक्टिव हो जाता है. इसका मतलब यह है कि सभी कॉल और मैसेज ठगों तक पहुंच जाते हैं. इसके बाद, वे पीड़ित की पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी तक भी पहुंच सकते हैं और बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं.

New UPI Scam: बैंक बैलेंस चेक करते ही खाली हो सकता है अकाउंट, मार्केट में आया नया स्‍कैम; जानें इससे बचने के तरीके.

पत्रकार विवेक गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस स्कैम का खुलासा किया. उन्होंने एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें एक संदिग्ध मैसेज दिखाया गया था. पहले मैसेज में एक रैंडम नंबर था और दूसरे मैसेज में सिर्फ "Call me" लिखा था. यह एक चाल होती है जिससे लोग डरकर या उत्सुकतावश नंबर डायल कर लें और उनका डेटा ठगों के हाथ लग जाए.

न्यू स्कैम अलर्ट

कैसे बचें इस तरह की ठगी से?

  • अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से सतर्क रहें, खासकर अगर कोई खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताए.
  • कभी भी किसी अज्ञात नंबर या संदिग्ध कोड (21, #90#, आदि) को डायल न करें, क्योंकि इससे आपका फोन ठगों के नियंत्रण में जा सकता है.
  • अगर आपको ऐसा कोई संदिग्ध कॉल आए तो तुरंत कस्टमर केयर या कूरियर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें.
  • अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क कर कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स की जांच करें और सुनिश्चित करें कि आपके नंबर पर कोई अनजान फॉरवर्डिंग एक्टिव न हो.
  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) या पुलिस में शिकायत दर्ज करें, अगर आपको लगे कि कोई ठगी करने की कोशिश कर रहा है.

फर्जी पार्सल कॉल के जरिए लोगों को धोखा देना एक नया और खतरनाक तरीका है. इसमें लोग बिना सोचे-समझे एक साधारण कोड डायल कर लेते हैं और अपने मोबाइल का पूरा एक्सेस ठगों को सौंप देते हैं. थोड़ी सी सतर्कता और जागरूकता आपको इस तरह के फ्रॉड से बचा सकती है. याद रखें, अनजान कॉल्स और संदिग्ध कोड से बचना ही सबसे बड़ा बचाव है!