Mumbai MHADA Lottery 2024 Lucky Draw Date: मुंबई में म्हाडा का इस दिन घोषित होगा लकी ड्रॉ, अभी भी है रजिस्ट्रेशन का समय, कर सकते हैं आवेदन
(Photo Credits ANI)

Mumbai MHADA Lottery 2024 Lucky Draw Date: सपनों की नगरी मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सुनहरा मौका आया है. मुंबई में म्हाडा  अगले महीने 8 अक्टूबर को 2030 घरों के लिए लॉटरी निकलाने जा रही है. जिसके लिए आवेदन शुरू हैं. सपनों की नगरी मुंबई में जो म्हाडा का घर खरीदने का  सपना देख रहे है. वे आवेदन कर सकता है. क्योंकि आवेदन करने के लिए अब कुछ ही दिन का और समय  बचा हुआ है. ऐसे में जो लोग म्हाडा के घर खरीदने का सपना देख रहे हैं वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर जाकर  जरूरी दस्तवेज उपलोड कर आवेदन कर सकते हैं.

मुंबई म्हाडा बोर्ड की तरफ से पहले तारीख आवेदन की अंतिम तारीख 4 सितंबर दोपहर 3 बजे तक थी. लेकिन  आवेदन कम आने की वजह से मुंबई म्हाडा बोर्ड  ने तारीख को एक्सटेंड कर 19 सितम्बर तक बढ़ा दिया. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सुनहरा मौका, लॉटरी के लिए ये प्रमुख डाक्यूमेंट्स है जरुरी; housing.mhada.gov.in पर ऐसे जल्द करें आवेदन

फ्लैटों के डिटेल्स:

Category  Number of Houses Type of Unit
MIG 768 घर  2 BHK
LIG 627 घर  1 BHK
EWS 359 घर  1 BHK
HIG 276 घर  3 BHK
कुल घर  2030

9 अगस्त से शुरू है आवेदन की प्रकिया:

म्हाडा लॉटरी के लिए आवेदन लॉटरी प्रक्रिया 9 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू हैं. मुंबई म्हाडा बोर्ड की तरफ से आवेदन की तारीख बढाए जाने के बाद सभी आवेदन प्राप्त करने के बाद 8 अक्टूबर को लकी ड्रा घोषित होंगे. हालांकि आवेदन की तारीख एक्सटेंट करने से पहले मुंबई म्हाडा बोर्ड ड्रा लॉटरी 13 सितंबर सुबह 11 बजे लकी ड्रा घोषित करने वाला था.

आय वर्ग के मुताबकि चार अलग- अलग कैटेगरी में घर:

म्हाडा द्वारा आयोजित इस लॉटरी में कुल चार आय वर्ग रखे गए हैं.  जिसमें जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच है, वे एलआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं. जिन खरीदारों की पारिवारिक आय 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है, वे एमआईजी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं

इन इलाकों में बने हैं ये घर:

म्हाडा जिन 2030 घरों के लिए लकी ड्रा निकालने जा रही है. वे घर विक्रोली, मलाड, गोरेगांव, पवई और वडाला सहित कई इलाकों में घर स्थित हैं. जिन घरों की लॉटरी दिवाली से पहले 8 अक्तूबर को घोषित होने वाली है.