मुंबई: कुर्ला बेस्ट बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत और 42 के घायल होने के बाद अब दक्षिण मुंबई के सीएसटी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की BEST बस के नीचे आकर मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे भाटिया बाग जंक्शन के पास शिवाला होटल के निकट हुई. पुलिस के मुताबिक, करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग पैदल चल रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण बुजुर्ग नीचे गिर गए और BEST बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए. बस तुरंत उन्हें कुचलते हुए निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
‘बेस्ट’ बस दुर्घटना में नयी नौकरी के लिए पहले दिन घर से निकली युवती की मौत.
यह हादसा वॉलचंद हीराचंद मार्ग पर हुआ. बस, रूट A-26 पर चल रही थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH 03 EC 0174 है. बस अनुषक्ति नगर से इलेक्ट्रिक हाउस की ओर जा रही थी. बस चालक का नाम द्यानदेव नामदेव जगदाले है, जिसे MRA मार्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस की कार्रवाई
हादसे के बाद MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस अब उस बाइक सवार की तलाश कर रही है, जिसने बुजुर्ग को टक्कर मारी थी.
इस हादसे में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी पहचान के लिए आगे की जांच कर रही है. यह हादसा उस भयानक घटना के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में एक BEST बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हुए थे.