⚡सर्दियों में गुड़ रखेगा भला चंगा, शरीर को मिलेगी ताजगी
By IANS
शरीर दर्द और ठंडजनित कई रोग, सर्दियों में आम सी बात बन जाते हैं. मीठा-मीठा गुड़ स्वाद में जितना अच्छा लगता है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. सर्दी के मौसम में गुड़ स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से आपको कोसों दूर रख सकता है.