MSRTC Recruitment 2024: महाराष्ट्र में चुनाव ख़त्म होते ही यवतमाल ST महामंडल में 208 पदों के निकली भर्ती, 13 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

MSRTC Recruitment 2024: महराष्ट्र में में चुनाव के बाद भले ही सरकार का गठन अभी नहीं हुआ. लेकिन प्रदेश में चुनाव के बाद अचार संहिता हटने के बाद महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (MSRTC) यवतमाल के महामंडल में 208 पदों के भर्ती निकली हैं. इन पदों केलिए 13 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तारीख दी गई हैं.

यवतमाल के एसटी महामंडल में नौकरी केलिए भर्ती निकल हैं. उसको लेकर आवेदन भी एसटी की तरफ से यवतमाल (Yavatmal) जिले के आर्णी विभागीय कार्यालय में 208 प्रशिक्षु उम्मीदवारों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. यह भी पढ़े: BMC Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी! बृहन्मुंबई महानगरपालिका में निकली नौकरियां, कब करना है आवेदन, जाने डिटेल्स

इन पदों पर निकली हैं भर्ती:

महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग की तरफ से निकाले गए नौकरी में 75 मोटर मैकेनिक, 30 शिटमेटल, 34 डीजल मैकेनिक, 30 मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक, 20 वेल्डर, 12 रिफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर रिपेयर, 2 टर्नर, 5 पेंटर जनरल के पद शामिल हैं.

आवेदन की अंतिम तारीख 13 दिसंबर:

महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल, यवतमाल के तहत प्रशिक्षु उम्मीदवारों (महिला/पुरुष) के कुल 208 रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है,

पद का नाम – प्रशिक्षु उम्मीदवार (महिला/पुरुष)

पद संख्या – 208 पदें

शैक्षणिक पात्रता – 10वीं पास

आयु सीमा – 18 से 33 वर्ष

नौकरी स्थान – यवतमाल

आवेदन शुल्क

अन्य सभी उम्मीदवार – ₹590/-

SC/ST/PwBD उम्मीदवार – ₹295/-

आवेदन विधि – ऑनलाइन

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13 दिसंबर 2024

अधिकारिक वेबसाइटhttps://msrtc.maharashtra.gov.in