PM मोदी ने इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में आई सुनामी में लोगों की मौत पर रविवार को दुख जताते हुए कहा कि भारत मुश्किल की इस घड़ी में अपने समुद्री पड़ोसी देश के साथ खड़ा है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में आई सुनामी में लोगों की मौत पर रविवार को दुख जताते हुए कहा कि भारत मुश्किल की इस घड़ी में अपने समुद्री पड़ोसी देश के साथ खड़ा है. गौरतलब है कि इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप के बाद शनिवार को आई सुनामी में 400 से अधिक लोग मारे गए. इंडोनेशिया में राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने मृतकों की आधिकारिक संख्या 420 बताई है लेकिन साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया है.
इंडोनेशिया की सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि सुलावेसी द्वीप में आए ताकतवर भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है. भूकंप-सुनामी से सबसे अधिक प्रभावित पालू शहर में राहत एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस आपदा में जीवित बचे लोग मृतकों के शव बरामद करने में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा था कि क्षेत्र में सेना को बुलाया गया है ताकि वह पीड़ितों तक पहुंचने और शवों को तलाशने में खोज एवं बचाव टीमों की मदद कर सके.
कुछ सरकारी विमान राहत सामग्री लेकर पालू के प्रमुख हवाई अड्डे तक पहुंचे हैं. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यह हवाई अड्डा वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद रहेगा.